Bulldozer Action: गाजियाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, GDA ने ध्वस्त किए पक्के निर्माण
Bulldozer Action गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण भूखंड संख्या 3/12 पर स्वीकृत नक्शे के विपरीत किया जा रहा था। जीडीए की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध भी किया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Bulldozer Action गाजियाबाद में जीडीए प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने बृहस्पतिवार को राजेंद्रनगर सेक्टर-पांच में अवैध निर्माण को धवस्त कराया।
बताया गया कि राजेंद्र नगर सेक्टर-पांच के भूखंड संख्या 3/12 पर यह अवैध निर्माण हो रहा था। स्वीकृत नक्शे के विपरीत अतिरिक्त फ्लोर बनाया जा रहा था।
साहिबाबाद थाना पुलिस बल के सहयोग ने जीडीए की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध किया गया, जिसे शांत कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।