Ghaziabad: मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो बदमाश हुए गिरफ्तार; 2 तमंचा, लूट की चेन और बाइक हुई बरामद

लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में बंथला नहर रोड पर शनिवार देर रात पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से घायल दो लुटेरे गिरफ्तार हुए। उनके कब्जे से दो तमंचा खोखा लूट की चेन और बाइक बरामद हुई।