Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    250 रुपये और थप्पड़, फिर फैक्ट्री में मिला कंकाल..., बस एक गलती कर दी वरना कभी न पकड़ा जाता अनिल का कातिल!

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 05:47 PM (IST)

    मोदीनगर पुलिस ने अनिल हत्याकांड का खुलासा किया। रोहित नामक व्यक्ति ने शराब के 250 रुपये मांगने पर अनिल की हत्या कर दी। गुस्से में आकर रोहित ने लाठी से ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। हापुड़ रोड पर बंद पड़ी मोदीपोन फैक्ट्री परिसर में मिले कामगार अनिल के कंकाल की घटना का मोदीनगर पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। शराब के 250 रुपये मांगने पर अनिल ने आरोपी रोहित को थप्पड़ मार दिया था। जिससे गुस्से में आकर रोहित ने लाठी से अनिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए थे। मौके पर ही अनिल की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे में हत्या में प्रयुक्त खून से सनी लाठी बरामद हो गई है। अनिल की पत्नी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मोदीनगर के गांव गदाना के अनिल कुमार कामगार थे। पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते थे।

    आरोपी राेहित चौधरी मोदीनगर के ही गांव रोरी का रहने वाला है। वह भी अनिल के साथ मजदूरी करता है। 12 नवंबर को उन्हें काम नहीं मिला। इसलिए वे शराब पीने के लिए चले गए। अनिल ही रोहित को बंद पड़ी मोदीपोन फैक्ट्री में टूटी खिड़की के सहारे लेकर गया था।

    रोहित ने 500 रुपये की शराब खरीदी। शराब पीने के बाद रोहित ने अनिल से शराब के 250 रुपये मांगे, लेकिन अनिल ने मना कर दिया। रोहित ने दबाव बनाया तो अनिल ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसपर रोहित भड़क गया और पास में पड़ी लाठी से अनिल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद रोहित अनिल का मोबाइल लेकर फरार हो गया।

    नहीं रखता था मोबाइल... बस एक गलती कर दी

    मामले में पुलिस ने इनपुट व इलेक्ट्राॅनिक सर्विलांस पर काम किया। 13 नवंबर को मोदीनगर थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज हुई। आरोपी रोहित मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। ऐसे में अनिल की काॅल डिटेल में उसकी एक भी काल नहीं थी। इसलिए शुरुआत में उसपर शक नहीं गया।

    लेकिन रोहित ने घटना के कुछ ही दिन बाद अनिल के मोबाइल से अपनी बहन को काॅल कर दी। ऐसे में पुलिस की जांच में यह नंबर संदिग्ध मिला। पुलिस कालर के पास पहुंची तो रोहित के बारे में पता चला। पुलिस ने राेहित को हिरासत में लेकर पूछताछ तो घटना का पर्दाफाश हुआ। रोहित की निशानदेही पर ही कंकाल बरामद हुआ।

    डीएनए जांच को बनाया गया शिनाख्त का सहारा

    पुलिस के मुताबिक, चूंकि अनिल का शव नहीं, केवल उसके कंकाल मिले हैं। ऐसे में शिनाख्त की पुष्टि के लिए डीएनए जांच का सहारा लिया जाएगा। अनिल की डीएनए रिपोर्ट से उसके स्वजन की डीएनए रिपोर्ट मैच कराई जाएगी। जिसे मुकदमे का हिस्सा बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सड़क किनारे मिली डिलीवरी ब्वॉय की लाश, हत्या का आरोप लगाकर घरवालों ने किया हंगामा

    आरोपी रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द मामले में डीएनए जांच भी होगी। लाठी बरामद हो गई है। अनिल की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।


    -

    -अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।