गाजियाबाद के NH-9 पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रॉले में घुसी बाइक; तीन किशोर की मौत
गाजियाबाद में एनएच नौ पर राठी मिल कट के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रॉले से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-1762937393743.webp)
गाजियाबाद में एनएच नौ पर राठी मिल कट के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मंगलवार देर रात बाइक पर घूमने निकले तीन नाबालिग की एनएच नौ पर हादसे में मौत हो गई। तीनों लड़के बाईपास स्थित शांति नगर में गली नंबर छह के रहने वाले थे।
हादसे के समय 12 साल का मयंक बाइक चला रहा था जबकि उसके पीछे 14 वर्षीय भावुक तोमर और 15 वर्षीय आर्यन पाल सबसे पीछे बैठा था। आइपीईएम कॉलेज के पास बाइक खड़े ट्रॉले में घुस गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 11 बजे तक जब तीनों बच्चे घर नहीं लौटे तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने पहुंचे, जहां से उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बाइक मयंक चला रहा था और तीनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।