Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद शहर के विकास को मिलेगी डबल रफ्तार, जीडीए और निगम मिलकर करेंगे काम

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:01 AM (IST)

    गाजियाबाद में जीडीए और नगर निगम की संयुक्त बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जीडीए की चार प्रमुख योजनाओं को नगर निगम को हस्तांतरित करने, इंदिरापुरम की सीवर समस्या का समाधान करने और आरडीसी में जाम से मुक्ति के लिए योजना बनाने पर सहमति बनी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जीडीए, नगर निगम को भूमि देगा।

    Hero Image

    गाजियाबाद शहर से गुजरती नमो भारत ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए प्राधिकरण वीसी नंदकिशोर कलाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त बैठक हुई, जिसमें प्राधिकरण की चार प्रमुख योजनाओं को नगर निगम को हैंडओवर करने को लेकर रणनीति बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में चार प्रमुख योजनाओं में गोविंदपुरम की कर्पूरीपुरम व स्वर्ण जयंतीपुरम, प्रताप विहार की भावराव देवरस योजना, राजनगर एक्सटेंशन मुख्य मार्ग की सेंट्रल वर्ज को हैंडओवर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि दोनों विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से इन क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और 10 दिन में वर्तमान स्थिति तथा एस्टीमेट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में इंदिरापुरम की सीवर समस्या पर भी चर्चा हुई।

    नगर निगम ने जीडीए से सीवर नेटवर्क माडल मांगा, जिस पर जीडीए वीसी ने अधिकारियों को तुरंत सीवर लाइन प्लान साझा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 8000 वर्गमीटर भूमि एक सप्ताह के भीतर नगर निगम को सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके बाद हैंडओवर की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी बैठक में इंदिरापुरम के ड्रोन सर्वे और टैक्स संबंधित डेटा नगर निगम को उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।

    बैठक में जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता योगेश व राजीव व नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता एनके चौधरी, प्रभारी उद्यान डा. अनुज, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सुनील राय उपस्थित रहे।

    आरडीसी में जाम से मुक्ति को प्लान तैयार

    बैठक में आरडीसी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए भी योजना तैयार की गई। ताकि आरडीसी में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाई जा सके। नगर निगम और जीडीए मिलकर वहां आवश्यक सुधारात्मक कार्य करेंगे। जीडीए व निगम अधिकारियों ने आपसी समन्वय से शहर के विकास कार्यों को गति देने पर सहमति जताई। निर्णय लिया गया कि अगले 10 दिनों में बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय धरातल पर नजर आएंगे।