Move to Jagran APP

हर घर दस्तक का असर, छह दिन में 61 हजार नए लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना संक्रमण धीमा होने के साथ ही जिले में टीकाकरण कराने के नाम पर लोग घरों में दुबकने लगे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर तीन नवंबर से शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान को संचालित करने में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुस्त हो गए लेकिन डीएम की संख्ती के बाद टीके से वंचित लोगों की खोजबीन तेज होने पर टीकाकरण में तेजी आ गई है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 07:26 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 07:26 PM (IST)
हर घर दस्तक का असर, छह दिन में 61 हजार नए लोगों को लगी वैक्सीन
हर घर दस्तक का असर, छह दिन में 61 हजार नए लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण धीमा होने के साथ ही जिले में टीकाकरण कराने के नाम पर लोग घरों में दुबकने लगे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर तीन नवंबर से शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान को संचालित करने में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुस्त हो गए, लेकिन डीएम की संख्ती के बाद टीके से वंचित लोगों की खोजबीन तेज होने पर टीकाकरण में तेजी आ गई है। विगत छह दिन में 61,606 नए लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली डोज और 71,899 ने दूसरी डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 3.50 लाख लोगों ने टीका नहीं लगवाया है। अगले तीन दिन में वंचित सभी लोगों को टीका लगाने के लिए सभी सरकारी विभागों की संयुक्त टीमों को क्षेत्रवार तैनात किया गया है। मदरसों, स्कूल-कालेजों, साप्ताहिक बाजारों और राशन की दुकानों पर भी टीका लग रहा है। आवासीय सोसायटियों में शाम पांच से आठ बजे तक विशेष टीकाकरण शिविर लग रहे हैं। शहरी और देहात क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र एवं वैलनेस सेंटर के प्रभारियों को घर-घर जाकर टीका लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। नवंबर माह में अब तक 3,69,564 डोज के सापेक्ष 1,26,645 लोगों ने पहली और 2,42,919 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

loksabha election banner

--------------- बाक्स..

जिले में टीकाकरण की स्थिति टीकाकरण का लक्ष्य: 38.17 लाख कुल टीकाकरण: 37,35,818 पहली डोज: 23,90,861 दूसरी डोज: 13,44,957

बाक्स..

नवंबर में विगत छह दिन में हुए टीकाकरण का विवरण

तिथि कुल पहली डोज दूसरी डोज

22 19,205 7,057 12,148

23 21,727 7,525 14,202

24 22,121 8,254 13,867

25 24,868 9,080 15,788

26 22,953 8,497 14,456

27 22,080 6,253 15,827

वर्जन..

हर घर दस्तक अभियान तेज कर दिया गया है। वैक्सीन से वंचित सभी लोगों को टीके की पहली डोज 30 नवंबर तक हर हाल में लगाने का लक्ष्य है। दो हजार से अधिक टीम के साथ मौलवियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है।

-डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.