Move to Jagran APP

98.6 प्रतिशत हासिल कर दामिनी ने बनाया रिकॉर्ड

संवाद सहयोगी मोदीनगर सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। बिना कि

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 08:42 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 08:42 PM (IST)
98.6 प्रतिशत हासिल कर दामिनी ने बनाया रिकॉर्ड
98.6 प्रतिशत हासिल कर दामिनी ने बनाया रिकॉर्ड

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

loksabha election banner

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। बिना किसी सूचना के परिणाम आने से छात्रों की चिता बढ़ गई थी, लेकिन परिणाम देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। वहीं, दोस्तों व सहपाठियों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी।

इस बार हाईवे स्थित हैरिटेज अकादमी की कला वर्ग की छात्रा दामिनी चौधरी ने 98.6 प्रतिशत हासिल कर शहर टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से सभी शिक्षक व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्या अनुरंजनी अग्रवाल ने चॉकलेट खिलाकर दामिनी का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुरादनगर की जलालपुर रोड निवासी दामिनी के पिता सुभाष चौधरी किसान हैं। माता दिल्ली में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। दिन में टाइम टेबल बना रखा था। उसी के हिसाब से पढ़ाई करतीं थीं। मोबाइल का इस्तेमाल केवल पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ही किया। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में अभिभावक, शिक्षकों के साथ साथियों का भी बहुत योगदान रहा है। उनका सपना आइएएस बनकर देश सेवा करना है। इसके अलावा हैरिटेज अकादमी की कला श्रेणी में सुरभी पंवार ने 97.8, आरुषि कौशिक ने 95.6, विदिशा शर्मा ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कॉमर्स श्रेणी में मानिया मित्तल ने 97.2, हिमांशी मदान ने 95.4, निखिल शर्मा ने 93.4 प्रतिशत हासिल किए।

वहीं, विज्ञान श्रेणी में भावना चौधरी ने 97.6, सत्यमगर्ग ने 92 और सुजल कुमार ने 90.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए।

हापुड़ रोड स्थित डॉ. केएन मोदी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अवनी गर्ग ने 96.4 प्रतिशत नंबर हासिल कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा अंशिका मोदी व आदित्य सिघल ने 96.2, स्नेहा सिघल ने 95.6, दक्ष गर्ग ने 95.4, मेघना ने 94.8 प्रतिशत हासिल किए। डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा व स्कूल के उप प्रधानाचार्य गुरमीत गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

वहीं, गोविदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन किया। स्कूल के 21 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। छात्र केशव सोलंकी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा सार्थक वत्स ने 96, प्रतीक ने 95.8 और अभिषेक ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अरुण त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

वहीं, निवाड़ी स्थित शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विभोर जैन ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा मितकक्षरा कपूर ने 90.2 प्रतिशत, साक्षी पंवार ने 90, अमन गुप्ता 90, आदित्य गोयल 87, सूर्यकांत त्यागी ने 86.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। चेयरमैन नीरज त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

वहीं, कादराबाद स्थित बालबाड़ी पब्लिक स्कूल की नैना चौपड़ा ने 95.8 प्रतिशत, सौम्या जैन ने 94.6, साक्षी चौधरी व निकिता ने 91.6 प्रतिशत, आदित्य व मनीष ने 91.4 प्रतिशत, चंद्रकांता ने 91 प्रतिशत नंबर हासिल किए। स्कूल के चेयरमैन संजय जैन, निदेशक विनय रुहेला व प्रधानाचार्या नीरू जोशी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।

वहीं, ग्रीन लैंड अकादमी की राशि गुप्ता ने 95 प्रतिशत नंबर हासिल कर स्कूल टॉप किया। प्रियंका ने 90, लक्ष्य रुहेला ने 88, रिया मलिक और निहार ने 87 प्रतिशत नंबर हासिल किए। स्कूल के चेयरमैन प्रमोद गोयल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

उधर, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में कॉमर्स की अदिति भाटिया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। सृष्टि सिंहल ने 96 प्रतिशत, तान्या ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा विज्ञान श्रेणी में प्रगति सिंह ने96.8, तनु पालीवॉल ने 95.8, अवनी जैन ने 95.4, रितिका शर्मा ने 95.2 प्रतिशत हासिल किए। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र उर्फ राजू तायल व प्रधानाचार्य विवेक चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वहीं, समरफील्ड पब्लिक स्कूल की विज्ञान वर्ग की हिमांशी शर्मा ने 97 प्रतिशत हासिल कर स्कूल टॉप किया। कृतिका शर्मा ने 96.2, चेतना राठी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा कॉमर्स वर्ग की कल्पना ने 94.4, मानसी वर्मा ने 92.6 और कला वर्ग की मानसी चौधरी ने 90.6 अंक हासिल किए। प्रबंधक उमेश शर्मा व प्रधानाचार्या रश्मि ग्लोरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

टीआरएम पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग के अंतरिक्ष गुप्ता ने 95, नैंसी ने 94.6, मेघा त्यागी ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा कॉमर्स वर्ग की आस्था सिरोही ने 94.2, तुषार ने 93.2 और अक्षिता शर्मा ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

इसके अलावा मुरादनगर के ओमसन पब्लिक स्कूल के तुषार सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा तुषार शर्मा ने 95.6 प्रतिशत, अंशुल शर्मा ने 94.2, आयुष त्यागी ने 92.6, आयशा ने 92.4, राखी ने 91.2 व अंशु ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के निदेशक अनुराग गुप्ता, प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल व प्रबंधक अशोक गुप्ता ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

वहीं, कृष्णा विद्या निकेतन के विद्यालय का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कुल 70 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी अच्छे अंकों से पास हुए। इसमें छह छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रबंधक विकास राणा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

इसके अलावा संतोष सिटी स्थित मुरादनगर पब्लिक स्कूल के प्रियांशु शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। काजल त्यागी ने 96.6, हरीश यादव ने 96.4, अमन त्यागी ने 95.8, नीशी रानी ने 94.6, श्वेता ने 94.2, अभिषेक सिंह ने 94, दीपाली चौधरी ने 93.6, वकार अहमद व वर्षा ने 93.4, मानसी शर्मा ने 93.2, हर्षवर्धन त्यागी ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के मैनेजर पीपी सिंह व अजित सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। वहीं, केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान वर्ग की दिव्यांशी व यश भारद्वाज ने 95.6 और कॉमर्स वर्ग की महिमा ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा पूर्ण ज्ञानांजलि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ज्योति सिंह ने 94 प्रतिशत, कुलदीप कुमार ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। वहीं, लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सौरभ शर्मा ने 87.4, साक्षी ने 86.3 प्रतिशत अंक हासिल किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.