Move to Jagran APP

राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम में आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा दैनिक जागरण

जासं गाजियाबाद दैनिक जागरण द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाला राष्ट्रगान

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 05:22 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 05:22 PM (IST)
राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम में आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा दैनिक जागरण
राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम में आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा दैनिक जागरण

जासं, गाजियाबाद: दैनिक जागरण द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाला राष्ट्रगान, देश का मान कार्यक्रम का आयोजन आज चार स्थानों पर किया जाएगा। चारों स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

आरडीसी स्थित दुबई मॉल में बिदल्स शोरूम के बाहर, मेरठ रोड स्थित नवीन अस्पताल में, राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिगसन अथर्वा प्रोजेक्ट में और गोविदपुर स्थित गौर होम्स में सुबह दस बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग नवीन अस्पताल में, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल मिगसन अथर्वा प्रोजेक्ट में, विधान सभा सदस्य अजितपाल त्यागी दुबई मॉल में और महापौर आशा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल गौर होम्स में शिरकत करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे विद्यार्थी

दुबई मॉल में एमपीएस पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मिगसन अथर्वा प्रोजेक्ट में एसएसके पब्लिक स्कूल, चेम्सव‌र्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी शिरकत करेंगे। गौर होम्स में भागीरथ पब्लिक स्कूल और हैप्पी हावर्स स्कूल फॉर ग‌र्ल्स के विद्यार्थी देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति देंगे। नवीन अस्पताल में सरदारी देवी बालिका विद्यालय की छात्राएं देशभक्ति की गीतों पर प्रस्तुति देंगी। इन कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित

कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने संक्रमण की चपेट में आने का खतरा होते हुए भी रोजाना ड्यूटी की और जनपदवासियों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा। चारों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर, नगर निगम और अंत्येष्टि स्थल पर कोरोना काल में भी तैनात रहने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। मंच से कोरोना योद्धा अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

दुबई मॉल में एंबुलेंस चालक रिकू, लैब टेक्नीशियन त्रिपुरारी नाथ त्रिपाठी, इंस्पेक्टर दलविदर सिंह, फायरमैन अमित कुमार, समाजसेवी राजदेव त्यागी, अंत्येष्टि स्थल पर कार्यरत राकेश कुमार, सफाई कर्मचारी जितेंद्र को सम्मानित किया जाएगा। वहीं मिगसन अथर्वा प्रोजेक्ट में एंबुलेंस चालक इकबाल खान, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत शहजाद अली, संजय कुमार, मुख्य आरक्षी वसंत पावड़े, अग्निशमन विभाग में कार्यरत राजकुमार, समाजसेवी सुनील मिगलानी, सफाई कर्मचारी मीना को सम्मानित किया जाएगा। नवीन अस्पताल में अमित कुमार, जयविदर सिंह, संजय सिंह यादव, अभिनव सिंह, दारोगा भूपेंद्र सिंह, फायरमैन कालू सिंह, सफाई कर्मचारी पूनम को सम्मानित किया जाएगा। गौर होम्स में नरेशपाल, रियासत खान, परमेंदर नागर, सिपाही धर्मपाल नेगी, फायरमैन कुलदीप कुमार, सफाई कर्मचारी नगीन चंद्र और दिनेश गोस्वामी को सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.