जासं, गाजियाबाद : पुलिस लाइंस स्थित सभागार में शनिवार के दिन पुलिसकर्मियों को साइबर सिक्योरिटी की क्लास दी गई। होम क्रेडिट की ओर से कराए गए इस आयोजन में कई पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी क्राइम प्रकाश कुमार और होम क्रेडिट के सिक्योरिटी हेड मनीष कौशिक ने किया।
एसएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम बड़ी चुनौती के रूप में उभर रही है। पुलिस ही नहीं लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी बनती जा रही है। इसके लिए ऐसे आयोजन होने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से मिली जानकारी की बदौलत साइबर क्राइम के मामले जल्दी खोले जा सकते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिग और साइबर क्राइम के मामलों को रोकने के लिए यह कार्यशाला आयोजित कराई गई है। इससे पहले कंपनी 10 और शहरों की पुलिस के साथ ऐसे आयोजन कर चुकी है। एक्सपर्ट्स की टीम ने हैकिग के तरीकों के बारे में बताया, साथ ही समझाया कि किस तरह से हमारी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है। कार्यशाला में बैंक खातों में सेंधमारी, क्रेडिट कार्ड से ठगी और आनलाइन बैंकिग के फ्रॉड पर विशेष जोर दिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप