Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठग ने पुलिस को लगाया चूना, हेड कांस्टेबल से 1.35 लाख और सब-इंस्पेक्टर से 45 हजार लूटे

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 05:37 PM (IST)

    टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हिंडन एयरपोर्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर जालसाजों ने 1.35 लाख रुपये उड़ा लिए। हेड कांस्टेबल के अनुसार, उनका फ ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिंडन एयरपोर्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर जालसाजों ने 1.35 लाख रुपये उड़ा लिए। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हिंडन एयरपोर्ट पर तैनात एक हेड कांस्टेबल के अकाउंट से साइबर जालसाजों ने ₹1.35 लाख उड़ा लिए। हेड कांस्टेबल का कहना है कि उनका फोन हैक करके पैसे निकाल लिए गए। इसके अलावा, साइबर क्रिमिनल ने एटा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के अकाउंट से भी ₹45,000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। अब सब-इंस्पेक्टर उन पर अपने पैसे के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने करीब दो महीने बाद केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज केस में हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह करीब 4:45 बजे उनके मोबाइल फोन पर अकाउंट से ₹10,000 निकलने का मैसेज आया। उस समय उनके पास उनका फोन और ATM कार्ड था और उन्होंने कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया था। इसके बाद सुबह करीब 6:20 बजे तक उनके दोनों अकाउंट से 12 ट्रांजैक्शन में ₹1.35 लाख निकाल लिए गए। उन्होंने अपने अकाउंट फ्रीज करने की कोशिश की, लेकिन घबराहट की वजह से प्रोसेस में रुकावट आई।

    उन्होंने तुरंत साइबर सेल को इन्फॉर्म किया। इसके बाद अधिकारियों से कई बार केस दर्ज करने की रिक्वेस्ट की गई, लेकिन हर बार उन्होंने जांच की बात कही। इस दौरान पता चला कि उसी साइबर क्रिमिनल ने एटा में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के अकाउंट से ₹45,000 निकालकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। हालांकि, क्रिमिनल ने घटना वाले दिन ₹45,000 जमा होते ही निकाल लिए। सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एटा के बंगवाला में केस दर्ज किया गया है।

    उन्होंने बताया कि सब-इंस्पेक्टर उन पर उनके पैसे वापस करने का दबाव बना रहे हैं, जो साइबर क्रिमिनल ने उनके अकाउंट में जमा होते ही निकाल लिए थे। ACP शालीमार गार्डन, अतुल कुमार ने बताया कि केस दर्ज करके साइबर सेल को भेज दिया गया है। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।