Move to Jagran APP

बजट की फाइल चले तेज, काम हौले-हौले

मदन पांचाल गाजियाबाद विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाए जाने से लेकर बजट पास करने की फाइल बेश

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 08:15 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 08:15 PM (IST)
बजट की फाइल चले तेज, काम हौले-हौले
बजट की फाइल चले तेज, काम हौले-हौले

मदन पांचाल, गाजियाबाद: विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाए जाने से लेकर बजट पास करने की फाइल बेशक तेज गति से चलती हो लेकिन काम हौले-हौले होता है। मेरठ मंडल के छह जिलों में पचास लाख की लागत से अधिक के कुल 291 विकास कार्यों के लिए 3,946 करोड़ की स्वीकृत लागत के सापेक्ष अब तक 2,014 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है लेकिन 62 विकास कार्य ही पूर्ण हुए हैं। रिपोर्ट में पता चला है कि बजट जारी होने के बाद भी 12 कार्य शुरू ही नहीं हुए हैं। 217 कार्य अधूरे पड़े हैं। संबंधित निर्माण एजेंसियों पर सख्ती की तैयारी की जा रही है।

loksabha election banner

--------

धीमी गति से बन रहा है डूंडाहेडा में संयुक्त अस्पताल स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाले 39 उप स्वास्थ्य केंद्र, दो संयुक्त अस्पताल, चार डायग्ननोस्टिक सेंटर और चार ब्लाक हेल्थ सेंटर निर्माण का बजट स्वीकृत कराने की फाइल तेज गति से दौड़ी लेकिन काम को लेकर विभाग सुस्त पड़ा हुआ है। डूंडाहेडा के संयुक्त अस्पताल के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी आवास विकास द्वारा सीएमओ से धनराशि अवमुक्त करने को पत्र लिखा गया है लेकिन काम केवल चारदीवारी का ही शुरू हुआ है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि तीन करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई है। दो करोड़ की मांग फिर से की गई है। स्थल पर काम बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। उनका कहना है कि विभागीय कार्यों को लेकर संबंधित निर्माण एजेंसियों पर सख्ती के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। सीएचसी बम्हैटा और संयुक्त अस्पताल लोनी का निर्माण पूरा न होने पर निर्माण एजेंसी से जवाब मांगा गया है।

-----------

मंडल के विकास कार्यों का विवरण

जनपद विकास कार्य पूर्ण लागत करोड़ में अवमुक्त धनराशि करोड़ में

गाजियाबाद 83 15 1068 230

गौतमबुद्धनगर 36 10 1427 938

हापुड़ 32 4 497 284

बागपत 36 3 155 79

बुलंदशहर 40 13 488 176

मेरठ 64 17 464 305


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.