मदन पांचाल, गाजियाबाद: चुनाव आयोग की मंशा है कि कोरोना महामारी के बीच सुरक्षित मतदान कराया जाए। इसके मद्देनजर अब एक-एक मतदाता का पूर्ण टीकाकरण करने को स्वास्थ्य विभाग ने 65 टीम गठित की हैं। सर्वे में पता चला है कि जिले के 1,84,324 मतदाताओं ने तय अवधि बीतने पर भी कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने इसकी पुष्टि की है कि 18 से लेकर 99 वर्ष की उम्र के 1,84,324 लोगों की दूसरी डोज लंबित हैं। सर्वे के अनुसार लोनी में 35 हजार, शहर में 65 हजार, भोजपुर व मोदीनगर में 35 हजार, साहिबाबाद में 36 हजार और मुरादनगर में 13 हजार मतदाताओं को दूसरी डोज नहीं लगी है।
सीडीओ अस्मिता लाल की सख्ती के बाद सोमवार को हुई खास बैठक के बाद मंगलवार को 18,356 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। सीएमओ ने सीएचसी, पीएचसी और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित दूसरी डोज हर हाल में 31 जनवरी तक लगाना सुनिश्चित किया जाये। लक्ष्य पूरा न करने वाले प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं की दूसरी डोज लंबित है। अब सभी के घर जाकर डोज लगाने की तैयारी है। 34 हजार ने लगवाया टीका : जिले के 327 केंद्रों पर मंगलवार को कुल 34,009 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। 14,010 लोग भी पहली बार टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे। 2.34 लाख किशोरों के सापेक्ष 1,21,582 किशोरों को टीका लग चुका है। बाक्स..
टीकाकरण: एक नजर में
कुल टीकाकरण- 49,15,475
पहली डोज- 29,22,289
दोनों डोज- 19,73,919
18-44 वर्ष के लोगों को लगा टीका- 33,79,475
45-60 वर्ष के लोगों को लगा टीका- 9,78,914
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगा टीका- 4,35,504
कुल पुरुषों को लगा टीका- 27,04,829
कुल महिलाओं को लगा टीका- 21,89,083