Move to Jagran APP

नेशनल कबड्डी खिलाड़ी चला रहे थे बदमाश कंपनी, 10 गिरफ्तार

नोट : मेरठ के लिए महत्वपूर्ण --- फोटो जीपीजी 2 --- - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राहगीरों से कर रहे थे ताबड़तोड़ लूटपाट - 10 वाहन, चार मोबाइल फोन, जेवर, नकदी व हथियार बरामद --- जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : निवाड़ी पुलिस ने राहगीरों से ताबड़तोड़ लूट करने वाली बदमाश कंपनी का पर्दाफाश कर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह ने मेरठ, बागपत व गाजियाबाद में आतंक मचाया हुआ था। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जब गिरोह के सदस्य किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न देते हों। गिरोह में दो नेशनल कबड्डी खिलाड़ियों के साथ एलएलबी व बीटेक के छात्र शामिल हैं। थोड़े समय में अमीर बनने के लिए आरोपितों ने यह बदमाश कंपनी बनाई थी। गिरोह के सदस्यों की उम्र 1

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Jul 2018 08:19 PM (IST)Updated: Mon, 02 Jul 2018 08:19 PM (IST)
नेशनल कबड्डी खिलाड़ी चला रहे थे बदमाश कंपनी, 10 गिरफ्तार
नेशनल कबड्डी खिलाड़ी चला रहे थे बदमाश कंपनी, 10 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : निवाड़ी पुलिस ने राहगीरों से ताबड़तोड़ लूट करने वाली बदमाश कंपनी का पर्दाफाश कर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह ने मेरठ, बागपत व गाजियाबाद में आतंक मचाया हुआ था। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जब गिरोह के सदस्य किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न देते हों। गिरोह में दो नेशनल कबड्डी खिलाड़ियों के साथ एलएलबी व बीटेक के छात्र शामिल हैं। थोड़े समय में अमीर बनने के लिए आरोपितों ने यह बदमाश कंपनी बनाई थी। गिरोह के सदस्यों की उम्र 18 से लेकर 24 वर्ष है। गिरोह का सरगना पूर्व में मेरठ में अपहरण हत्या के मामले में जेल जा चुका है। आरोपितों से पुलिस ने 10 वाहन, चार मोबाइल फोन, जेवर, नकदी, एक पिस्टल व छह तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

loksabha election banner

सोमवार को एसएसपी वैभव कृष्ण व एसपी देहात अर¨वद कुमार मौर्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मेरठ सरूरपुर निवासी रवि कुमार, बागपत निवासी कलकल उर्फ आकाश, सिकरोड़ निवासी प्रशांत डागर, सुमित डागर, मेरठ निवासी विकास त्यागी, हर्ष चौधरी, निखिल उर्फ सोनू, आशु चौधरी, हर्ष उर्फ नुन्नू जाट व रहीस उर्फ बुंचा हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। वह एक साथ चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सुनसान इलाकों में निकलते हैं और वाहन सवार राहगीरों को घेर कर हथियारों के बल पर उनसे लूटपाट करते हैं। पकड़े गए आरोपित पिछले करीब एक वर्ष से ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इनके द्वारा पूर्व में मेरठ के रोहटा, सरधना, बागपत व निवाड़ी क्षेत्र में की गई लूटों का पर्दाफाश किया गया है। अराोपितों से बरामद मोटरसाइकिलों में चार वारदातों में प्रयुक्त होती थी जबकि छह मोटरसाइकिल लूटी गई हैं।

----

आरोपितों द्वारा की गई वारदात

- 16 मई को अराोपितों ने निवाड़ी क्षेत्र में अनिल त्यागी निवासी निवाड़ी से हथियारों के बल पर 600 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था।

- 24 मई को आरोपितों ने जानी मेरठ निवासी कंवरपाल से गंगनहर पटरी मार्ग पर हथियारों के बल पर 900 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था

- 29 जून को आरोपितों ने निवाड़ी निवासी चेतन शर्मा से मोटरसाइकिल, पर्स, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान लूट लिया था

- 20 जून को आरोपितों ने जानी मेरठ निवासी कपिल कुमार से ग्यासपुर रजवाहा पर सात हजार रुपये, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया था

- 28 जून को आरोपितों ने बागपत के पुरा महादेव के पास से दो व्यक्तियों से बैग, मोबाइल फोन 15 हजार रुपये लूटे थे, इसके कुछ देर बाद ही आरोपितों ने एक महिला से कुंडल व मंगलसूत्र लूटे थे

- 27 जून को आरोपितों ने मोदीनगर से एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट ली थी।

- 13 जून को आरोपितों ने एक व्यक्ति से स्कूटी व 11 हजार रुपये लूटे थे। इसके अलावा भी आरोपित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

आरोपितों का प्रोफाइल

1- रवि कुमार गिरोह का सरगना है और उधम ¨सह करनावल का शूटर है। पूर्व में वह अपहरण व हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

2- आकाश उर्फ कलकल मेरठ से पॉलीटेक्निक कर रहा है और गिरोह का सक्रिय सदस्य है

3- प्रशांत डागर 12वीं का छात्र है और अंडर 19 कबड्डी का नेशनल प्लेयर है। वर्ष 2017 में प्रशांत ने गोवा में हुए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल जीता था।

4- सुमित डागर 12वीं का छात्र है और अंडर 19 कबड्डी का नेशनल प्लेयर है। वर्ष 2017 में सुमित ने गोवा में हुए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल जीता था।

5- विकास त्यागी उर्फ टिल्लर 12वीं का छात्र है और गिरोह का सक्रिय सदस्य है

6- हर्ष चौधरी मेरठ से बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, यह भी गिरोह का सक्रिय सदस्य है

7- निखिल उर्फ सोनू मेरठ के जेपी इंस्टीट्यूट से बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह मेरठ के संजय पकोड़ी गैंग का शूटर भी है। पूर्व में उसने संजय से एक लाख रुपये की सुपारी लेकर कारोबारी धनंजय जैन पर हमला किया था, इसमें धनंजय घायल हुए थे।

8- आशु चौधरी मेरठ से एलएलबी का छात्र है, वह दीवान कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है और गिरोह का सक्रिय सदस्य है

9- हर्ष उर्फ नुन्नू जाट 11वीं कक्षा का छात्र है। उसने पूर्व में पढ़ाई छोड़ दी थी, अब दोबारा शुरू की है

10- रहीस उर्फ बुंचा गिरोह का सक्रिय सदस्य है और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.