Move to Jagran APP

बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, बिजली से फुंके उपकरण

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। सोमवार की दोपहर अचानक बदले मौसम से काफी नुकसान हुआ। गरजते बादल और कड़कड़ाती बिजली लोगों को डराती रही। टूंडला में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवारें चटक गईं और कई विद्युत उपकरण फुंक गए। खेतों में पानी भरने से आलू में रोग और दाग लगने की आशंका बढ़ गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 10:56 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 10:56 PM (IST)
बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, बिजली से फुंके उपकरण
बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, बिजली से फुंके उपकरण

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। सोमवार की दोपहर अचानक बदले मौसम से काफी नुकसान हुआ। गरजते बादल और कड़कड़ाती बिजली लोगों को डराती रही। टूंडला में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवारें चटक गईं और कई विद्युत उपकरण फुंक गए। खेतों में पानी भरने से आलू में रोग और दाग लगने की आशंका बढ़ गई हैं। वहीं बारिश के साथ रात में तेज हवा चलने से कई जगह गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

loksabha election banner

टूंडला क्षेत्र में रात के समय तेज बारिश से मिट्टी हट गई। इससे आलू बाहर निकल आया। ऐसे में उसके हरा होने की आशंका है। इसके साथ ही सरसों व गेहूं की फसल को भी तेज हवा ने नुकसान पहुंचाया। कई खेतों में सरसों की फसल गिर गई है। कोटकी के किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि अचानक हुई बारिश से सभी फसलों को नुकसान हुआ है। सिरसागंज तहसील के कई गांवों में बारिश का पानी आलू के खेतों में भर गया। टूंडला थाना क्षेत्र के नगला राधेलाल में रात करीब साढ़े नौ बजे आकाशीय बिजली अशफाक कुरैशी पुत्र बाबू खां के मकान पर गिरी।

इस कारण घर में रखा होम थिएटर व अन्य सामान फुंक गया। वहीं मकान में दरारें आ गई और छत काली पड़ गई। पड़ोस में रहने वाले राजकुमार पुत्र देवीराम की टीवी, तीन मोबाइल, चंदन ¨सह पुत्र झम्मनलाल का सेटटॉप बॉक्स, श्यामबाबू पुत्र कमल ¨सह की टीवी, देवेंद्र ¨सह पुत्र चंदन ¨सह, राममूर्ति पुत्र श्रीचंद और रोशनलाल पुत्र एवज ¨सह की टीवी भी जल गईं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गिरने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना से मुहल्लेवासी दहशत में आ गए।

टिनशेड गिरने से दो बकरियां मरीं, महिला घायल: थाना नगला ¨सघी के गांव रसूलाबाद के मजरा ठार हाथी निवासी 55 वर्षीय सीता देवी पत्नी अजय पाल ¨सह पशुओं के बाड़े में सो रहे थे तभी तेज बारिस के साथ आई हवा से बाड़े की टिनशेड नीचे गिर गई। इसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाड़े में बंधी दो बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित ने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

दिन भर रहीं लुका छिपी: मंगलवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही। सुबह भी धूप देर से निकली। इस कारण सर्दी भी अधिक रही। दोपहर को धूप आती-आती रही, लेकिन उसमें तेजी नहीं थी। हालांकि बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.