Move to Jagran APP

दंगाइयों से निपटने को तैयार हो रही खाकी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : दंगे के दौरान अक्सर पुलिस के हथियार धोखा दे जाते हैं तो कई बार पुलिसकर्मी असलाह चलाने में फेल रहते हैं। दस अप्रैल को लेकर पुलिस अफसर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं लिहाजा बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस खुद को तैयार कर रही है। रविवार को हुए रिहर्सल में न सिर्फ पुलिस अधिकारी, बल्कि एसओ, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक ने हवा में गोलियां दागी और अश्रु गैस गोले व रबर बुलेट छोड़े। कई घंटे तक पुलिस लाइन परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट व धमाकों की आवाज से गूंजती रही।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Apr 2018 08:38 PM (IST)Updated: Sun, 08 Apr 2018 08:38 PM (IST)
दंगाइयों से निपटने को तैयार हो रही खाकी
दंगाइयों से निपटने को तैयार हो रही खाकी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : दंगे के दौरान अक्सर पुलिस के हथियार धोखा दे जाते हैं तो कई बार पुलिसकर्मी असलाह चलाने में फेल रहते हैं। दस अप्रैल को लेकर पुलिस अफसर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं लिहाजा बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस खुद को तैयार कर रही है। रविवार को हुए रिहर्सल में न सिर्फ पुलिस अधिकारी, बल्कि एसओ, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक ने हवा में गोलियां दागी और अश्रु गैस गोले व रबर बुलेट छोड़े। कई घंटे तक पुलिस लाइन परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट व धमाकों की आवाज से गूंजती रही।

loksabha election banner

एससी-एसटी एक्ट मामले में तत्काल गिरफ्तारी को लेकर कानून में बदलाव किए जाने को लेकर दस अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। वहीं सवर्ण संगठनों ने भी आरक्षण हटाने की मांग को लेकर इसी दिन भारत बंद का ऐलान किया है। ऐसे में बवाल की आशंका को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन अभी से अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के चलते रविवार को पुलिस लाइन में परेड के बाद सुबह सात बजे से तीन घंटे तक रिहर्सल किया गया। एसएसपी डॉ. मनोज कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार ¨सह व एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार ने भी सभी तरह के हथियार चलाकर देखे। सभी से एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टियर स्मोक ग्रेनेड, स्टन ग्रेनेड चलवाए गए। अधिकारियों के बाद सभी इंस्पेक्टर, एसओ और सिपाहियों ने सभी हथियार चलाए। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर ही नहीं, बल्कि कलक्ट्रेट परिसर भी धमाकों की आवाज से गूंज उठा।

----

एसएसपी ने दिए टिप्स, ताकि सुरक्षित रहे पुलिसकर्मी

एसएसपी ने सभी को दंगा व बवाल से निबटने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि बवाल के दौरान पुलिसकर्मी हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, पाली कार्बोनेट का प्रयोग कर स्वयं को सुरक्षित रखें। इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार ¨सह, सीओ टूंडला संजय वर्मा, सीओ सिरसागंज अजय चौहान, सीओ जसराना प्रेम प्रकाश यादव, सीओ सदर अभिषेक राहुल, सीओ शिकोहाबाद संजय कुमार रेड्डी, आरआइ ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

------------ दुरुस्त हो रहे थानों के हथियार:

अनहोनी की आशंका को देखते हुए न सिर्फ पुलिस खुद को अपडेट कर रही है, बल्कि हथियारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। दो दिन पूर्व दक्षिण थाने के खराब हथियारों को सही कराया गया है। इसी तरह अन्य थानों के हथियार भी पूरी तरह ठीक कर लिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुराने के स्थान पर थाना पुलिस को नए हथियार दिए गए हैं।

-------

खुफिया रिपोर्ट में भी जताई है आशंका :

स्थानीय अभिसूचना इकाई भी क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कौन-कौन लोग हैं जो बवाल कर सकते हैं, के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों की मानें तो खुफिया रिपोर्ट में भी दस अप्रैल को हंगामे की आशंका जताई गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर, नगरीय तथा कस्बाई इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। सूत्रों के अनुसार उपद्रवियों को चिह्नित करने के लिए वीडियो कैमरे भी उपलब्ध कराए गए हैं। ताकि उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.