Move to Jagran APP

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

जगह-जगह आयोजित कार्यक्रम में याद किए गए नेताजी तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा से गूंजे परिसर।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 05:43 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 05:43 AM (IST)
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

जेएनएन, फीरोजाबाद: महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिद फौज गठित कर आजादी का बिगुल फूंकने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। राजनैतिक, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किए संघर्ष पर प्रकाश डाला। जगह-जगह आयोजित विचार गोष्ठी में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा की गूंज सुनाई दी।

loksabha election banner

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश कुलश्रेष्ठ, सुनील, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। कुलश्रेष्ठ महासभा के पदाधिकारियों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रदीप कुलश्रेष्ठ, राजेश कुलश्रेष्ठ, पवन, सुधीर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सोनेश कुमार, नवल सिंह, भूरी सिंह, रामगोपाल,राठौर मौजूद रहे।

श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान दिलीप कुमार, दिनेश चंद्र, लाल शर्मा, मनीष कुमार वर्मा रहे। सुहाग नगर स्थित डाकघर में शिक्षाविद डा. मयंक भटनागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर दीपक सक्सेना, प्रियंका कुशवाह, मनमोहन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। नारायण नगर स्थित उप डाकघर में भी जयंती मनाई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा बिल्टीगढ़ चौराहे पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सुहेल कांत शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

-------

शिक्षण संस्थानों में रही पराक्रम दिवस की धूम

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाई द्वारा पराक्रम दिवस पर शिविर लगाया। कार्यक्रम अधिकारी डा. छाया और डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दौरान छात्राओं द्वारा लगाए गए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारा के नारे से परिसर गूंज उठा। प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता, नीता गुप्ता के अलावा छात्राएं मौजूद रहीं। एमजी बालिका महाविद्यालय में प्राचार्य डा. निर्मला यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डा. निष्ठा शर्मा, प्रिया सिंह, ऋचा सिंह, चर्चा सहित अन्य मौजूद रहे। एसआरके पीजी कालेज के बीएड विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान नीलम मिश्रा, विष्णु मोहन कुलश्रेष्ठ, अनुपम शर्मा, डा. उमाशंकर गुप्ता मौजूद रहे। सिरसागंज के डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान ओम शरण आर्य, अश्वनी जैन, संजीव गुप्ता देव शरण आर्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

--------

रक्तवीरों ने पराक्रम दिवस पर किया रक्तदान: एसए ब्लड डोनेशन क्लब और रेडक्रास सोसायटी द्वारा पराक्रम दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11 युवाओं ने रक्तदान किया। आरएसएस के विभाग प्रचार धर्मेंद्र, रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता, ललित नारायण शर्मा, ब्रजेश यादव आदि मौजूद रहे।

नेताजी के साहस से युवाओं में दौड़ा आजादी का जज्बा

शिकोहाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्टेशन रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नेताजी के साहस को देखते हुए युवाओं में भी देश की आजादी का जज्बा उमड़ पड़ा था। इस दौरान प्राचार्य वीसी पालीवाल, सीओ बल्देव खनेड़ा, डा. राकेश पांडेय, मयंक तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जगह-जगह आयोजित विचार गोष्ठी में नेताजी के पराक्रम को याद किया गया।

------

महान क्रांतिकारी थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

टूंडला: क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बीएस बेदी, राजू उपाध्याय, रमेश पाराशर, विपिन आदि मौजूद रहे। फूल सिंह मायाराम दीक्षित स्कूल में आयोजित विचार गोष्ठी में महेश दीक्षित, अनिल उपाध्याय, शत्रुधन सिंह, विमल भारद्वाज आदि मौजूद रहे। आल दिव्यांग विकास संगठन के कार्यक्रम में शत्रुधन सिंह, चंद्रकांत गुप्ता, राज प्रताप सिंह, विनोद कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय गोमाता सेवा महासंघ के कार्यक्रम में लोकेंद्र पौनियां, रामतीर्थ चक, सचिन जैन, डा. गौतम मौजूद रहे।

-------

राजनैतिक दलों ने भी मनाई जयंती: कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सुभाष तिराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मनोज भटेले, दुष्यंत कुमार, अनिल कुमार, पप्पू जोशी, विवेक माथुर उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने जयंती पर नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, वकार, नुरुल हुदा लाला राइन, आजम इरफान मौजूद रहे। टूंडला में भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इस मौके पर सुशील पौनियां, रामतीर्थ चक, दुष्यंत जादौन, संजय परमार आदि मौजूद रहे। शिकोहाबाद में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गौड के नेतृत्व में नेताजी की जयंती मनाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.