Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक ने कराई दिल दहलाने वाली घटना, हैदराबाद में फिरोजाबाद के युवक ने पत्नी-बेटे की हत्या के बाद दे दी जान

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 07:43 AM (IST)

    हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और छोटे बेटे की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी पर शक के चलते यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने सात वर्ष पहले युवती से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे थे।

    Hero Image
    शिराज अली, अहलिया और बच्चे का फाइल फोटो: इंटरनेट मीडिया से।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। हैदराबाद में चूड़ी शोरूम पर काम करने वाले शहर के युवक ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया। पहले पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद खुद पंखे से लटक कर जाने दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से भागे बड़े बेटे की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो तीनों शव मिले। घटना के पीछे पत्नी पर शक बताया गया है। परिवार वाले हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। छह दिन पूर्व वह पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया था। जानकारी होने पर आसपास के लोगों, परिचितों और रिश्तेदार उसके घर पर पहुंच गए।

    युवक ने सात वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

    मुहल्ला कोटला निवासी लियाकत के दो बेटे हैं। बड़े बेटे 38 वर्षीय सिराज अली ने सात वर्ष पूर्व कानपुर निवासी 35 वर्षीय अहलिया से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बेटे पांच वर्ष का अली जान और ढाई वर्ष का एहसान थे। सिराज छह वर्ष से हैदराबाद में चूड़ी के शोरूम पर काम करता था। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रहती थी। एक सप्ताह पूर्व रिश्तेदारी में शादी में सिराज अली घर आया था। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कानपुर से आई।

    पत्नी और दोनों बच्चे साथ ले गया था सिराज

    शादी में शामिल होने के बाद सिराज पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ हैदराबाद ले गया। स्वजन के अनुसार गुरुवार देर रात पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। शुक्रवार सुबह सिराज ने पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसी बीच बड़ा बेटा अली घर से भाग निकला। उसने पड़ोसियों को बताया कि पापा, मम्मी को मार रहे हैं।

    पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस

    पड़ोसियों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सिराज फांसी लगा चुका था। दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया, घटना की जानकारी होने पर वह सिराज के घर गए थे। पति-पत्नी के बीच मोबाइल का लाक न खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद घटना होने की बात कही जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में भिड़े भाजपाई, प्रभारी की मौजूदगी में एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा

    ये भी पढ़ेंः  UP Police Constable Bharti: इंतजार हुआ खत्म, फिजिकल टेस्ट की डेट घाेषित; इस तारीख से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

    तीनों के शव आने की उम्मीद

    देर रात जानकारी होने पर उसका छोटा भाई सहवाग हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। वहीं आसपास के लोग, परिचित और रिश्तेदारों का उसके घर पर तांता लग गया। हालांकि स्वजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देर शाम तक तीनों के शव आने की उम्मीद है।