Move to Jagran APP

Firozabad News: गांव-गांव गरीबों पर टूटी आफत की बारिश, कई घर गिरे, दो की मौत

Firozabad News फिरोजाबाद में बुधवार रात से जोरदार वर्षा जारी है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मकानाें के मलबे में दबने से कई लोग घायल। बिजली और पेयजल आपूर्ति पर गहराया संकट। घरों से नहीं निकल पा रहे लोग स्कूलों में अवकाश घोषित।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 10:33 AM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:33 AM (IST)
Firozabad News: गांव-गांव गरीबों पर टूटी आफत की बारिश, कई घर गिरे, दो की मौत
Firozabad News: फिरोजाबाद में लगातार बारिश से मकान ढह गया । मलबे में से सामान निकालते लोग।

फिरोजाबाद, जागरण टीम। सूखे की कगार पर पहुंचे जिले में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गरीबों पर आफत बनकर टूटी। आधा दर्जन से ज्यादा घर धाराशायी हो गए। शिकोहाबाद में एक बालक और एका में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं कई जगह दीवारें ढ़ह गई। सुबह से दोपहर तक हुए हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की दौड़ शुरू

शिकोहाबाद की घटना पर मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की दौड़ शुरू हो गई। गुरुवार सुबह आठ बजे शिकोहाबाद के बंशी नगर में सिरसागंज निवासी हीरालाल गुप्ता का घर ढह गया। घर में किराए पर रहने वाले मजदूर रामदीन का परिवार मलबे में दब गया। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य शुरू कराया।

ये हुए घायल

परिवार के छह वर्षीय शिवम पुत्र गिरीश बाबू की मौत हो गई। अन्य घायल पुष्पा देवी (62) पत्नी रामदीन, रोहित (20) पुत्र रामदीन, पूनम (25) पत्नी गिरीश बाबू और उसके बेटे देव (07)राजन (4) पलक (दो) चाहतनंद (28) पुत्र भारत, रीना पत्नी सुनील को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत की जानकारी ली। वहीं शहर में जलेसर रोड स्थित शाहपुर में सत्यप्रकाश यादव का मकान ढह गया। मायापुरी में राजेश शंखवार का मकान धराशायी हो गया।

एका में गिरी झोपड़ी, पिता की मौत-बेटा घायल

एका ब्लाक के गांव नगला दवे में सुबह चार बजे हादसा हुआ। चबूतरे पर बना छप्पर और दीवार गिरने से किसान इशहाक अली की दबकर मौत हो गई। राहत कार्य के दौरान मलबे से इशहाक के बेटे जायद और बकरे को निकाला गया। जायद अली का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसडीएम जसराना विवेक राजपूत ने टीम के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं जेड़ा गांव में बुधवार रात दस बजे मुकेश कुमार के पशुओं के बाड़े में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे भैंस की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी डा. रनवीर सिंह घटना स्थल का निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत मोढा में आधा दर्जन मकान गिरे

ग्राम पंचायत मोढा में भारी बारिश के चलते ललितेश कुमार बघेल पुत्र नौबत सिंह, होती लाल यादव पुत्र सुंदरलाल, स्व. जमील खान पुत्र लाल मोहम्मद, बॉबी दिवाकर पुत्र मोहर सिंह, श्रीमती अभिलाषा पत्नी अखिलेश के मकानों की दीवारें गिर गई और जमील खान का कच्चा मकान की छत गिर गई जिसमें गृहस्थी का सामान टूट गया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.