Move to Jagran APP

गांधी जयंती पर जलाई स्वच्छता की अलख, निकाली रैली

फीरोजाबाद जेएनएन। महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। स्कूल कॉलेजों में विभिन्न आयोजन हुए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता को रैली निकाली गई। प्लास्टिक मुक्त भारत को सांसद ने कपड़े व जूट के थैले वितरित किए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 11:10 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 06:18 AM (IST)
गांधी जयंती पर जलाई स्वच्छता की अलख, निकाली रैली
गांधी जयंती पर जलाई स्वच्छता की अलख, निकाली रैली

फीरोजाबाद, जेएनएन। महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। स्कूल कॉलेजों में विभिन्न आयोजन हुए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता को रैली निकाली गई। प्लास्टिक मुक्त भारत को सांसद ने कपड़े व जूट के थैले वितरित किए।

loksabha election banner

टूंडला: नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें ईओ श्रीचंद्र, जेई राजकुमार, मनीष शर्मा, वृंदावनलाल गुप्ता मौजूद रहे। ब्लू वैल कावेंट स्कूल में प्रबंधिका अनीता सिंह व प्रधानाचार्य बीएस सेंगर ने बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गांधी जयंती पर फल वितरित किए गए। वीरी सिंह इंटर कॉलेज व पीली कोठी दुर्गा पूजा महोत्सव, सुभाष चौराहे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मौके पर रामतीर्थ चक, जितेंद्र शर्मा, हरकेश यादव, आजाद जैन, संजय परमार मौजूद रहे। एनसीआर इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एसएसपी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। कांग्रेसियों द्वारा गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में श्याम सुंदर शर्मा, अनिल उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद पाठक, शिवा शर्मा, अनूप कुमार मौजूद रहे। रेलवे इंटर कालेज में प्रधानाचार्य संगीता यादव ने बच्चों को उनके कृतित्व व व्यक्तित्व के बारे में बताया। गुरुनानक इंटर कॉलेज में अध्यक्ष हरपाल सिंह ने माल्यार्पण किया। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय, सुनील जैन, गोकुल चंद गौतम, अमित उपाध्याय मौजूद रहे।

शिकोहाबाद: गांधी जयंती पर नगर पालिका परिसर में चेयरमैन मुमताज बेगम की अध्यक्षता सुबह रैली निकाली गई। स्टेशन रोड स्थित सुभाष पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अब्दुल वाहिद, सेनेटरी इंस्पेक्टर कुलदीप, दिनेश यादव, रजनीश कुमार मौजूद रहे। बीडीएमयू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. नीता सक्सेना ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह, चेयरमैन चैयरमैन मुमताज बेगम मौजूद रहीं। राज कावेंट स्कूल में गांधी व शास्त्री जयंती हषोल्लास के साथ मनाई गई। तहसील में एसडीएम देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती मनाई गई। यंग स्कॉलर्स एकेडमी में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. एके आहूजा, निदेशक डॉ. संजीव आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। चित्रांश सभा द्वारा नई बस्ती स्थित चित्रगुप्त मंदिर में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पर्यावरण मित्र शब्दम् द्वारा मैनपुरी चौराहे स्थित गांधी आश्रम के निकट जैविक उत्पाद व गांधी साहित्य प्रदर्शन लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जैविक प्रयोग करने को प्रेरित किया। मौके पर समाजसेवी सरला यादव, डॉ. पीएस राना, लक्ष्मी नारायण, रविद्र रंजन मौजूद रहे।

सिरसागंज: गिरधारी इंटर कॉलेज में सिगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ हुआ। आमजन को पॉलीथिन प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। नगर में रैली निकाल आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने सिगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़े व जूट के थैले बांटे। चेयरमैन सोनी शिवहरे ने कहा कि प्लास्टिक से निपटने को हमें मिलकर काम करना होगा, तभी प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार होगा। संचालन सतवीर सिंह, कुलदीप सिंह ने किया। मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमि शिक्षा मदन मोहन, प्रधानाचार्य विशाल गंगावार, केके खंडेलवाल, श्याम गोपाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।

जसराना: गांधी जयंती पर कोतवाली व थाना जसराना में परिसर में सीओ ओपी सिंह एवं एसओ गिरीशचंद्र गौतम ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, ईओ आलोक रंजन ने गांधी जयंती पर स्वच्छ अभियान चलाया। एलआर इंटर कॉलेज, एलआर डिग्री कॉलेज, राजकीय कन्या विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, स्वामी शिवानंद आवासीय विद्यालय, एसएमएस पब्लिक स्कूल, शिवम पब्लिक स्कूल, प्रेमी माधव इंटर कॉलेज, एमएस पब्लिक स्कूल में गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.