Move to Jagran APP

सड़क से दफ्तरों तक गूंजा विरोध

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: भारत बंद एवं विरोध प्रदर्शन के बहाने बहुजन समाज ने अपनी शक्ति क

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Apr 2018 07:58 PM (IST)Updated: Mon, 02 Apr 2018 07:58 PM (IST)
सड़क से दफ्तरों तक गूंजा विरोध
सड़क से दफ्तरों तक गूंजा विरोध

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: भारत बंद एवं विरोध प्रदर्शन के बहाने बहुजन समाज ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो शहर की सड़कों से लेकर दफ्तरों तक विरोध की गूंज सुनाई दी। नेता एवं आम लोग सड़क पर थे तो विभिन्न दफ्तरों में काम करने वालों ने अपने कार्य स्थल पर ही प्रदर्शन कर जता दिया कि उन्हें यह बदलाव मंजूर नहीं। फीरोजाबाद में सुबह से ही जुलूस निकलना भी शुरू हो गए, लेकिन शांतिपूर्वक, हालांकि दोपहर 12 बजे करीब सुभाष तिराहे पर पहुंचे कुछ युवाओं ने सड़क पर लेटकर जाम लगाने का प्रयास किया। पैदल मार्च करते हुए मुख्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा।

loksabha election banner

जाम एवं सभा से रोकने में सफल रहा प्रशासन : बहुजन समाज का जुलूस सुबह साढ़े आठ बजे भुवनेश चंद्रा के नेतृत्व में सैलई से शुरू हुआ। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए युवा कोटला चुंगी से सुभाष तिराहा, कंपनी बाग चौराहा, सदर बाजार होते हुए रसूलपुर के अंबेडकर पार्क पहुंचा। हाईवे पर पैदल मार्च करते हुए मुख्यालय पर पहुंचे तो अधिकारियों ने इन्हें सर्विस रोड पर रोक दिया। नारेबाजी के बाद में प्रभारी डीएम उदय ¨सह (एडीएम) को ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, एसपी ग्रामीण महेंद्र ¨सह, सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार एवं कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। भीड़ ने सभा करने एवं हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बसपा नेता ज्ञान ¨सह, हेमंत प्रताप ¨सह, शफात खान राजू, टीटू प्रधान, लोकेश, मुनेश कुमार भारती, अवधेश सुमन, अमर ¨सह, जॉली कुमार, राहुल, गौरव, भूपेंद्र ¨सह, लवकुश, अविनाश, पंकज, धर्मेंद्र, कर्मचंद्र, डॉ. ललित कुमार, सूरज, अमित, नीरज, महेंद्र ¨सह, सनी, देशदीपक, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

प्रशासन ने ट्रक एवं बसों से वापस भेजी भीड़ :

मुख्यालय पर एकत्र भीड़ को हटाने पर भी प्रशासन ने पूरा प्रयास किया। ज्ञापन देने के बाद में भीड़ फिर से एकजुट होकर भड़क न जाए। ऐसे में अधिकारियों ने शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक एवं रोडवेज बसों को रोक कर यहां खड़े लोगों को इनमें बैठाकर यहां से वापस भेजा।

कर्मचारियों ने किया बाजार बंद कराने का प्रयास : इधर नगर निगम सफाई कर्मचारी महासंघ, स्वायत्त कर्मचारी संघ एवं अन्य सफाई कर्मचारी संगठन सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। नगला करन ¨सह स्थित अंबेडकर कॉलेज में एकत्र होकर जुलूस के रूप में निगम पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद में सुभाष तिराहा पर दुकानें बंद कराने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर लेट कर हाईवे जाम करने का प्रयास किया। जुलूस शहर के अंदर से होता हुआ कोटला चुंगी पर पहुंच खत्म हुआ। सूरज किरन सच्चिदानंद, सुशील कुमार, रिक्की राज, अमित कुमार वाल्मीकि, बृजमोहन ¨सह, विनय वाल्मीकि, पार्षद अवधेश कुमार वाल्मीकि, तनवीर अहमद आदि मौजूद रहे।

विकास भवन के सामने दिया धरना : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का धरना जिलाध्यक्ष मुलायम ¨सह के नेतृत्व में कर्मियों ने विकास भवन के सामने धरना दिया। दोपहर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबिता सैनी, अनिल कुमार वाल्मीकि, मुकेश कुमार, लाखन ¨सह, संजय सोनी, नीरज खरे, यशपाल ¨सह, मुकेश कुमार, राजन खरे आदि मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन : डॉ. अंबेडकर बार एसोसिएशन ने एससीएसटी एक्ट में संशोधन की प्रकिया का साजिश बताया है। इस संबंध में अध्यक्ष रतन ¨सह के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। अन्ना ठाकरे, रोहित पारस, प्रवीन यादव, अंसार अली, विनोद गौतम, धीरेंद्र प्रताप ¨सह, अतिवीर ¨सह आदि मौजूद रहे। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा प्रबंध समिति ने जीतू जाटव, केके जाटव, योगेश गौतम, पंकज, सतीश जाटव, र¨वद्र आदि ने एससी, एसटी के सांसद एवं विधायकों से सदन में आवाज उठाने की मांग की है। बहुजन सशक्तिकरण संघ के धीरेंद्र कुमार, राजीव बघेल, मुन्नाभाई और भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. केके जाटव, सुनील जाटव, संजय यादव, दीपक, लवजीत ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।

सिरसागंज में निकला जुलूस, कहा दलितों पर बढ़ेगा अत्याचार :

सिरसागंज: दलित समुदाय के लोगों ने सोमवार को शांति पूर्वक रैली निकाली। उत्तर प्रदेश सफाई मजूदर संघ के शाखा अध्यक्ष विमल कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। डाकखाना तिराहे से शुरू हुई रैली अरांव रोड होती हुई तहसील पहुंची। यहां एसडीएम चंद्रभानु ¨सह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बाद में अंबेडकर पार्क में सभा हुई। वक्ताओं ने कहा कि एक्ट में बदलाव से दलितों पर अत्याचार बढ़ेगा। राजेश खन्ना, दिनेश कुमार, नरेंद्र ¨सह, संजय ¨सह, अजय कुमार, अशोक कुमार, हीरा, सुजीत, राजेश, चंद्रसेन, कमलेश आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.