Move to Jagran APP

रिटायर्ड सूबेदार समेत दो की मौत, 17 जख्मी

जागरण टीम, फतेहपुर : हाईवे व जीटी रोड में तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से अलग-

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Feb 2018 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 09 Feb 2018 03:00 AM (IST)
रिटायर्ड सूबेदार समेत दो की मौत, 17 जख्मी
रिटायर्ड सूबेदार समेत दो की मौत, 17 जख्मी

जागरण टीम, फतेहपुर : हाईवे व जीटी रोड में तेज रफ्तार से फर्राटा भरने की वजह से अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटनाओं में एक रिटायर्ड सूबेदार समेत दो लोगों की हृदय विदारक मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्रियों समेत 17 लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया। घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकीय टीम ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

loksabha election banner

हादसा एक -

ट्रक-कार भिड़ंत में एक की मौत, 5 जख्मी

- कल्यानपुर थाने के कल्याणपुर निवासी 60 वर्षीय रिटायर्ड सूबेदार उमाशंकर सविता के रोडवेज कर्मी भाई देवीशंकर सविता रायबरेली जिले के अमरनगर में रहते हैं। रोडवेज कर्मी के बेटे धर्मेंद्र की गुरुवार को बरात कानपुर आनी थी। जिससे दो दिन पूर्व रिटायर्ड सूबेदार अपनी बहू गुड़िया, समधी गोरेलाल, साले अनिल सविता, चेतना पत्नी अनिल, चाहत पुत्री अनिल के साथ कार से भतीजे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बताते हैं कि बुधवार को देर रात रिटायर्ड सूबेदार अपने उक्त परिवार के साथ कार से वापस कानपुर जा रहे थे कि सदर कोतवाली के लखनऊ रोड चौफेरवा के समीप सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार रिटायर्ड सूबेदार उमाशंकर सविता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार उक्त घायलों को जिला चिकित्सालय से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर मरचुरी हाउस आए मृतक के बेटे अंकुर, बेटी सिमरन व रीतू रो-रोकर बदहवास रहीं। रिश्तेदार जितेंद्र वर्मा एडवोकेट व गमजदा बेटे का कहना था कि हादसे से कार क्षतिग्रस्त हो गई। शहर कोतवाल सुनील कुमार ¨सह का कहना था कि तहरीर आने पर मुकदमा कायम कर लिया जाएगा।

..........

हादसा दो -

पिकअप ने किसान को कुचला, मौत

- थरियांव थाने के भारतपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शिव¨सह लोधी गुरुवार को दोपहर साइकिल से खेत जा रहे थे कि हाईवे पार करते समय इलाहाबाद की तरफ तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उन्हें कुचल दिया जिससे उक्त किसान की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पिकअप चालक गाड़ी ड्राइव कर फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी कलावती, बेटे महेश, बेटी शकुंतला रो-रोकर बदहवास रहीं। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढांढस बंधाते रहें। एसओ आदित्य कुमार ¨सह का कहना था कि मुकदमा कायम कर पिकअप का सुराग लगाया जा रहा है।

.........

हादसा तीन -

पिता-पुत्रियों समेत 12 जख्मी

- सदर कोतवाली के हरगनपुर गांव निवासी अजय कुमार मौर्य अपने बेटियों अनुराधा व पूजा देवी के साथ बाइक से एक शादी समारोह कार्यक्रम में जा रहे थे। बताते हैं कि सीतापुर मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे घायल पिता-पुत्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थरियांव थाने के वैलापुर हाईवे के समीप तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर बैंक की चार पहिया गाड़ी के पीछे जा घुसा। जिससे ट्रक के केबिन में बैठे अमरान पुत्र बांके अली, चांदनी पत्नी शमसेर, कमरान, बानो पत्नी बांके अली, रुकसार पुत्री इम्तियाज, रुकसाना पुत्री कादिर -खखरेडू थाना खखरेडू जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ट्रक को पकड़कर घायलों को सदर अस्पताल भेजा। घायल मां बानो व बेटे अमरान का कहना था कि वह लखनऊ स्थित दरगाह में जियारत को जा रहे थे। मलवां थाने के जगन्नाथपुर गांव निवासिनी श्यामकली पत्नी मोहनलाल अपने भतीजे राकेश -किमिदियापुर के साथ बाइक से जा रही थी कि बाईपास नउवाबाग के समीप चार पहिया गाड़ी की टक्कर से चाची-भतीजे जख्मी हो गए। इसी प्रकार कल्यानपुर थाने के गुगौली मोड़ के समीप बाइक सवार राघवेंद्र पुत्र अनुज ¨सह - नरवल जिला कानपुर बाइक से गिरकर जख्मी हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.