Move to Jagran APP

खुला रहा बाजार, विपक्ष ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता फतेहपुर कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर लगभग असफल रहा। शह

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 10:39 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 10:39 PM (IST)
खुला रहा बाजार, विपक्ष ने भरी हुंकार
खुला रहा बाजार, विपक्ष ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर लगभग असफल रहा। शहरी क्षेत्र में जहां चाय-पान की दुकानों से लेकर मॉल व बड़ी दुकानें खुली रहीं तो ग्रामीण इलाकों में कुछ घंटों की बंदी हुई लेकिन सक्रिय प्रशासन के चलते बाजार फिर गुलजार हो गया। सपा, बसपा, कांग्रेस, बहुजन मुक्ति मोर्चा, भीम आर्मी व आप पार्टी तथा भाकियू ने कृषि कानून का विरोध कर पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन अगले पल ही इन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया। पुलिस ने जिले के 29 स्थालों पर विरोध प्रदर्शन करने वालों को रोका और कुछ घंटे नजरबंद रखने के बाद छोड़ दिया। उधर खागा में आठ सपाइयों की गिरफ्तारी कर कोतवाली में रखा गया।

loksabha election banner

भारत बंद के दौरान जिले में रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर प्रशासन की पूरी नजर रखी। इन्हें कहीं पर बाधित होने नहीं दिया। डीएम संजीव सिंह व एसपी सतपाल अंतिल ने शहर के चौक, पीलू तले, पत्थरकटा, ज्वालागंज में व्यापारियों के बीच भ्रमण किया और कृषि कानून की जानकारी दी। किसी के बहकावे में दुकानें बंद न करने की बात कही। इसके बाद वह बिदकी व जहानाबाद कस्बे में पहुंचे और भ्रमण किया। उधर सीडीओ सत्य प्रकाश, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम प्रमोद झा, एसडीएम प्रियंका, एसडीएम प्रह्लाद सिंह, सीओ सिटी संजय सिंह पूरे समय भ्रमण करते रहे। पुलिस ने दलों के प्रमुख नेता और संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को उनके घर में ही नजर कैद कर दिया गया था। जिससे बंद को नेतृत्व ही नहीं मिल सका और दुकानदार दुकानें खोलकर व्यापार करते रहे। प्रशासन की तमाम किलेबंदी को तोड़ते हुए कांग्रेस कमेटी, सपा जिला कमेटी, आप जिला कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन किया और तालाबंदी कर दी। सरकार विरोधी नारेबारी करके कृषि कानून वापस लिए जाने की आवाज बुलंद की। हालांकि पुलिस के सक्रिय होते ही यह प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बाहर निकल आए। पुलिस ने इन्हें कुछ देर तक कलेक्ट्रेट में ही नजरकैद रखा और बाद में छोड़ दिया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव, अरुणेश पांडेय, सुरेंद्र यादव, बलिराज उमराव, वीरेंद्र यादव, मो. फैजान, रवींद्र यादव, बाबू सिंह यादव, रमेश पटेल, चौधरी मंजर यार, जंगबहादुर, रामफल यादव समेत आधा सैकड़ा सपाई रहे। मलवां में जगदीश सिंह चौहान की अगुवाई में किसान यात्रा निकाली गई। जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्र की अगुवाई में जयरामनगर जोनिहां रोड पर मार्केट बंद करवाने का अनुरोध किया गया। 29 को रोका गया, आठ गिरफ्तार: एएसपी

फतेहपुर: अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया बंद के दौरान 29 लोगों को डिटेन (रोका गया) किया गया है। जबकि खागा में आठ सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। जिन्हें रोका गया था, उन्हें छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार लोगों को फिलहाल खागा कोतवाली में रखा गया है। उन्हें भी छोड़ा जाएगा। हमने नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व रेलवे ट्रैक की विशेष निगरानी रखी। हालांकि जिले में कहीं पर कोई नुकसान नहीं हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.