Move to Jagran APP

जश्न के साथ शपथ ग्रहण, काबिज हुईं शहरी सरकारें

जागरण टीम, फतेहपुर : दो नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों में जश्न के साथ नव निर्वाचित चेयरमैन

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 03:00 AM (IST)
जश्न के साथ शपथ ग्रहण, काबिज हुईं शहरी सरकारें
जश्न के साथ शपथ ग्रहण, काबिज हुईं शहरी सरकारें

जागरण टीम, फतेहपुर : दो नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों में जश्न के साथ नव निर्वाचित चेयरमैन व सभासदों ने कार्य के प्रति निष्ठा, समर्पण की शपथ लेकर काबिज हुईं शहरी सरकारों का हिस्सा बने। नगर व कस्बों के प्रथम नागरिक बनने का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर व बिंदकी में सपा, खागा में भाजपा, जहानाबाद में बसपा के चेयरमैन होने से समारोह में इन्हीं दलों के नेताओं का जलवा दिखा। बहुआ, किशुनपुर व हथगाम में निर्दल की जीत पर मानिंद लोगों की शिरकत अधिक रही। शपथ ग्रहण कराने के लिए डीएम द्वारा नामित अधिकारी समय से पहुंच गए, लेकिन व्यवस्थाओं में देरी के कारण सदर में निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से शपथ ग्रहण कराई गई। बागडोर संभालने के साथ नवनिर्वाचित चेयरमैनों ने विकास का वादा कर जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा दोहराया।

loksabha election banner

सदर पालिका : नजाकत सहित 34 सभासदों ने ली शपथ

- मंगलवार को एडीएम न्यायिक जेपी गुप्ता ने नगर पालिका परिषद फतेहपुर की नव-निर्वाचित चेयरमैन नजाकत खातून व बोर्ड के सभी 34 सभासदों को शपथ दिलाई। चेयरमैन ने पालिका क्षेत्र के चहुमुखी विकास का वादा करते हुए लोगों में आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर बल दिया। समारोह के लिए ¨बदकी बस स्टैंड के समीप मैदान में भारी भरकम पंडाल सजाया गया था। हजारों की भीड़ पहुंचने के कारण सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। चेयरमैन के प्रतिनिधि हाजी रजा भीड़ को नियंत्रित करते रहे और मिली कामयाबी पर लोगों का आभार जताते रहे। इस मौके पर ईओ रश्मि भारती, सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विधायक कानपुर इरफान सोलंकी, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, राकेश वंदना शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरनाथ ¨सह अनिल, देवेंद्र ¨सह गौतम, राजेश ¨सह चौहान, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू ¨सह यादव, सचिव प्रवीण दुबे, हाजी रफी, हाजी अज्जन, दीपक डब्लू, मो. अहमद रहे।

नगर पंचायत बहुआ : दस सभासदों के साथ राजेश ने संभाली कुर्सी

- नगर पंचायत के पार्क में आयोजित भव्य समारोह में उपजिलाधिकारी सदर अवनीश राय ने बहुआ नगर पंचायत चेयरमैन में निर्दल जीते राजेश ¨सह गौतम व दस सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कस्बे के प्रथम नागरिक बनने पर समर्थकों ने चेयरमैन का भव्य स्वागत किया। जनता का आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन ने कहा कि बुनियादी जरूरतें हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर सेवानिवृत आईएएस एसपी यादव, ईओ अनीता शुक्ला, प्रधानाचार्य गिरधारी लाल, अरूण कुमार, आद्याशरण के अलावा शक्ति ¨सह, संजय ¨सह, धर्मपाल, सुनील ¨सह, उमानंद पांडेय सहित अन्य लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अनुराग मिश्र ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.