Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखने पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य और बेबीरानी मौर्य, सुरक्षा कड़ी

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 12:48 PM (IST)

    फतेहपुर के रामगंज पक्का तालाब में श्री जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखने के लिए स्वामी रामभद्राचार्य और मंत्री बेबीरानी मौर्य पहुंचे। पूरा क्षेत्र भगवा ध्वजों और वैदिक मंत्रों से गुंजायमान है। मंदिर के संस्थापक संतोष तिवारी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब में बनाए जा रहे श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर सुबह पहर से सनातनियों का जमघट लगा हुआ है। पूरे इलाके को भगवाध्वज से पाट दिया गया है। लाउडस्पीकरों से वैदिक मंत्रों की ऋचाओं की गूंज से आसपास के इलाके में धार्मिक बयार बह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 11:30 बजे तुलसीपीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य का विमान पहुंचा। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य भी सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पहुंच चुकी हैं। एकदिन पूर्व ही जगन्नाथधाम पुरी के प्रधान दैतापति भवानीदास जी महाराज पहुंच चुके हैं। अन्य तमाम गणमान्यों का आना शुरू हो गया है।

    मंदिर के पूजन स्थल पर अतिथियों को पहुंचाने के बाद पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंदिर के संस्थापक समाजसेवी संतोष तिवारी और भिटौरा ब्लाक प्रमुख आगंतुकों की अगवानी करके आयोजन स्थल पहुंचाने का काम सहयोगियों के संग करते हुए दिखाई दिए। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

    आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए कैमरा मैन और मीडिया के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आयोजन में वाहनों के आने के चलते शहर के भीतर रात 11 बजे तक का डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिससे बड़े वाहन शहर भीतर नहीं घुस पा रहे हैं। आयोजन स्थल को जाने वाले रास्तों में जय जगन्नाथ, जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं।