फतेहपुर में स्टार प्रचारकों की रहेगी धूम, मोदी-योगी; अखिलेश व मायावती समेत कई दिग्गज नेताओं की होगी जनसभा
Lok Sabha Election 2024 प्रचार से चटख हो रहे चुनावी माहौल को लहर में बदलने की लिए प्रत्याशियों ने रणनीति बना ली है। आठ से 18 मई के बीच दस दिनों संसदीय क्षेत्र में स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। अंतिम दौर में चुनावी माहौल को हवा देने के लिए हर दल ने अपने बड़े नेताओं की जनसभा के साथ मुख्यालय में रोड शो कराने की योजना बनाई है।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। प्रचार से चटख हो रहे चुनावी माहौल को लहर में बदलने की लिए प्रत्याशियों ने रणनीति बना ली है। आठ से 18 मई के बीच दस दिनों संसदीय क्षेत्र में स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। अंतिम दौर में चुनावी माहौल को हवा देने के लिए हर दल ने अपने बड़े नेताओं की जनसभा के साथ मुख्यालय में रोड शो कराने की योजना बनाई है।
खागा में हो सकती पीएम की रैली
अखिलेश-राहुल गांधी की संयुक्त सभा की तैयारी
16 को खागा में मायावती भरेंगी हुंकार
इसे भी पढ़ें: साइकिल से 26 किमी का सफर तय कर कोतवाली पहुंचे SP, मचा हड़कंप; IPS अधिकारी को देख बाल कटवा रहे सीओ बोले- जय हिंद