Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फतेहपुर में स्टार प्रचारकों की रहेगी धूम, मोदी-योगी; अखिलेश व मायावती समेत कई दिग्गज नेताओं की होगी जनसभा

Lok Sabha Election 2024 प्रचार से चटख हो रहे चुनावी माहौल को लहर में बदलने की लिए प्रत्याशियों ने रणनीति बना ली है। आठ से 18 मई के बीच दस दिनों संसदीय क्षेत्र में स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। अंतिम दौर में चुनावी माहौल को हवा देने के लिए हर दल ने अपने बड़े नेताओं की जनसभा के साथ मुख्यालय में रोड शो कराने की योजना बनाई है।

By Govind Dubey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 06 May 2024 09:40 AM (IST)
Hero Image
स्टार प्रचारकों की रहेगी धूम, आएंगे पीएम, सीएम, अखिलेश व मायावती

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। प्रचार से चटख हो रहे चुनावी माहौल को लहर में बदलने की लिए प्रत्याशियों ने रणनीति बना ली है। आठ से 18 मई के बीच दस दिनों संसदीय क्षेत्र में स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। अंतिम दौर में चुनावी माहौल को हवा देने के लिए हर दल ने अपने बड़े नेताओं की जनसभा के साथ मुख्यालय में रोड शो कराने की योजना बनाई है।

अभी तक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अखिलेश व मायावती के कार्यक्रमों के लिए दलों में स्थान की तलाश की जा रही है। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार इस समय तेज हो गया है लेकिन मतदाताओं की खामोशी नहीं टूट रही है। रणनीतिकारों का मानना है कि स्टार प्रचारकों की धमक के बाद ही सियासी लहर में रंगत आएगी। बड़े नेताओं के आने के बाद अंतिम दौर में माहौल पक्ष में लाने की कवायद में हर दल लगा हुआ है।

खागा में हो सकती पीएम की रैली

चुनावी माहौल को रंगत देने के लिए भाजपा स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ कार्यक्रम तय किए है। नौ मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा बिंदकी के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन स्थान की तलाश शुरू कर दी है। इस बार खागा कस्बे के आसपास पीएम की रैली की तैयारी की जा रही है। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अपना दल की अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम मांगे गये है।

अखिलेश-राहुल गांधी की संयुक्त सभा की तैयारी

समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत गठबंधन के नेताओं के कार्यक्रम मांगे है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व राहुल गांधी की संयुक्त रैली मुख्यालय में कराने की तैयारी है। इसके अलावा प्रियंका वाड़ा का रोड शो कराया जाएगा। इसके अलावा रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव के कार्यक्रम मांगे गए है। आइएनडीआइ गठबंधन के नेताओं में आप पार्टी के नेताओं की नुक्कड़ सभाओं की कार्ययोजना बन रही है।

16 को खागा में मायावती भरेंगी हुंकार

स्टार प्रचारकों से माहौल बनाने के दौड़ में बसपा पीछे नहीं है। 16 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली खागा कस्बे में प्रस्तावित की गई है। जिलाध्यक्ष दीप गौतम ने बताया कि खागा की रैली में पूरे संसदीय क्षेत्र की भीड़ पहुंचेगी। इसके अलावा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश का कार्यक्रम मांगा गया है, यदि कार्यक्रम मिला तो आकाश का मुख्यालय में रोड शो कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: साइकिल से 26 किमी का सफर तय कर कोतवाली पहुंचे SP, मचा हड़कंप; IPS अधिकारी को देख बाल कटवा रहे सीओ बोले- जय हिंद