Move to Jagran APP

कागज में डंपिग स्थल, सड़कों में फैल रहा कूड़ा

- पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल 3 - पड़ताल

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 11:34 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 06:03 AM (IST)
कागज में डंपिग स्थल, सड़कों में फैल रहा कूड़ा
कागज में डंपिग स्थल, सड़कों में फैल रहा कूड़ा

जागरण टीम, फतेहपुर : निकाय क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के एवज में निकलने वाले कूड़ा कचरे के निस्तारण के साथ ही पर्यावरण संतुलन प्रभावित न हो इसके आदेश दिए गए हैं। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने हाल ही में एक आदेश दिया है कि बस और रेलयात्रा के दौरान दिखने वाले वाले कूड़ा करकट को साफ कर दिया जाए। अन्यथा कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिले में चल रही पांच नगर पंचायतों में हाल ही में खागा नगर पंचायत ने कूड़ा से जैविक खाद बनाने का सेंटर शुरू कर दिया है। बाकी चार नगर पंचायत तो सड़क के किनारे ही कूड़ा करकट डंप कर रही है। जिससे निकाय क्षेत्र की स्वच्छता में बट्टा लग रहा है।

loksabha election banner

पड़ताल :1 - जहानाबाद नगर पंचायत : 15 वार्डों वाली इस नगर पंचायत में कूड़ा निस्तारण का ठोस प्रबंध नहीं है। कस्बे के साढ़ गांव रोड, मुगल रोड, बारादेवी के पास कूड़ा फेंका जा रहा है। करीब 0.52 मीट्रिक टन कचरा प्रतिदिन कस्बे से निकल रहा है। अधिशासी अधिकारी कुलजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चार्ज लिया है। कूड़ा निस्तारण और डंपिग प्वाइंट के लिए कोड़ा मोहल्ले में जगह चिह्नित की गई हैं। पड़ताल : 2 - आदर्श नगर पंचायत बहुआ : 10 वार्डों वाले इस नगर पंचायत का कूड़ा ललौली रोड में गैस गोदाम के पास 2 मीट्रिक टन कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है। इसके पास में एक तालाब है। बरसात के दिनों में यह कूड़ा सड़कर परेशानी का सबब बनती है। जगह के चिह्निकरण के का काम चल रहा है। अधिशासी अधिकारी राजकुमार सिंह का कहना है कि आने वाले समय में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनवाया जाएगा। पड़ताल : 3 - नगर पंचायत किशुनपुर : इस नगर पंचायत में एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सुस्त प्रशासन के चलते साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। यमुना के किनारे सरैला गांव को जाने वाले रास्ते में कूड़ा फेंका जा रहा है। वहीं पुराने बस स्टॉप में कूड़ा कचरा परेशानी का सबब बना हुआ है। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनने के बाद एनजीटी के नियमों का कड़ाई से पालन होगा। सेंटर के लिए जगह की खोजबीन की जा रही है। पड़ताल : 4 - नगर पंचायत हथगाम : 13 वार्ड की 15 हजार आबादी से 3 मीट्रिक टन कूड़ा कचरे को संभालने में प्रशासन पूरी तरह से फेल है। एक ओर सड़क के किनारे कूड़ा कचरा हटाने को एनजीटी कह रहा है तो नगर पंचायत प्रशासन ने थरियांव रोड में सड़क के किनारे डंपिग स्थल खोज डाला है। अधिशासी अधिकारी मोहनी केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को लेकर काम हो रहा है। आने वाले समय में स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी और एनजीटी के नियमों में खरा उतरेंगे। दाग से उबर गया खागा नगर पंचायत

- एक सप्ताह पहले तक जिले के खागा नगर पंचायत सड़क के किनारे कूड़ा कचरा फेंकती आई है। बीते सप्ताह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ कर दिया था। इस सेंटर में कूड़े कचरे से जैविक खाद बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं कूड़े से कबाड़ को छांटकर उसकी बिक्री करके आय बढ़ाने की योजना है। अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र साफ सुथरा हो और एनजीटी के नियमों में हम खरा उतरें इसके प्रयास हो रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.