Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election 2024: इस सीट पर असमंजस में पड़ी सपा, उम्मीदवार को लेकर नहीं कर पा रही फैसला; सामने आई ये वजह

संसदीय क्षेत्र से जिताऊ की तलाश में समाजवादी पार्टी चेहरे की तलाश नहीं कर पा रही है। जो भी चेहरा चर्चा में आता है हाईकमान के पास उसकी कमजोरी सामने आ जाती है। हैट्रिक के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से मैदान में उतारा है। सपा अभी तक पिछड़ी जाति में कुर्मी चेहरे पर ही निगाह टिकाए हुए है।

By Govind Dubey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Mar 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
इस सीट पर असमंजस में पड़ी सपा, उम्मीदवार को लेकर नहीं कर पा रही फैसला; सामने आई ये वजह

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। संसदीय क्षेत्र से जिताऊ की तलाश में समाजवादी पार्टी चेहरे की तलाश नहीं कर पा रही है। जो भी चेहरा चर्चा में आता है, हाईकमान के पास उसकी कमजोरी सामने आ जाती है। हैट्रिक के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से मैदान में उतारा है।

उन्होंने वर्ष 2019 के चुनाव में सपा, बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव वर्मा को 1.98 लाख मतों से पराजित किया था। सपा अभी तक पिछड़ी जाति में कुर्मी चेहरे पर ही निगाह टिकाए हुए है। टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल को उम्मीदवार बनाने में चल रही देरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पार्टी के अंदर खाने में यह चर्चा है कि दावेदारों की रिपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में नए चेहरे पर भी विचार किया जा रहा है। बसपा में ब्राह्मण में पूर्व विधायक आदित्य पांडेय व असलम शेरखान का नाम चर्चा में है।

पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा बसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल

बकेवर : लखना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। सपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने पूर्व चेयरमैन के आवास पर पहुंच कर उनकाे सपा में शामिल कराया।

बता दें पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा पूर्व समय में सपा में ही थे लेकिन नगर पंचायत चुनाव में सपा द्वारा उनको टिकट न दिए जाने से नाराज होकर वह बसपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने बसपा प्रत्याशी के रूप में चेयरमैनी का चुनाव लड़ा था।