Lok Sabha Election 2024: इस सीट पर असमंजस में पड़ी सपा, उम्मीदवार को लेकर नहीं कर पा रही फैसला; सामने आई ये वजह
संसदीय क्षेत्र से जिताऊ की तलाश में समाजवादी पार्टी चेहरे की तलाश नहीं कर पा रही है। जो भी चेहरा चर्चा में आता है हाईकमान के पास उसकी कमजोरी सामने आ जाती है। हैट्रिक के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से मैदान में उतारा है। सपा अभी तक पिछड़ी जाति में कुर्मी चेहरे पर ही निगाह टिकाए हुए है।
पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा बसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल
बकेवर : लखना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। सपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने पूर्व चेयरमैन के आवास पर पहुंच कर उनकाे सपा में शामिल कराया।
बता दें पूर्व चेयरमैन सतीश वर्मा पूर्व समय में सपा में ही थे लेकिन नगर पंचायत चुनाव में सपा द्वारा उनको टिकट न दिए जाने से नाराज होकर वह बसपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने बसपा प्रत्याशी के रूप में चेयरमैनी का चुनाव लड़ा था।