Ration Card: आठ लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों ने अभी भी नहीं कराई E-KYC, अब सरकार ने बढ़ाई लास्ट डेट
Ration Card E-KYC उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 8 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। अब सरकार ने इस काम को पूरा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। जिससे पूर्ति विभाग ने कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त समय मिल गया है।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। जून 2024 से पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्डधारकों के मुखिया व पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर) के अपडेट का काम चल रहा है जिसे सितंबर माह तक हर हाल में पूरा करना था लेकिन सर्वर डाउन की नेटवर्किंग समस्या से अभी 8 लाख 48 हजार यूनिटों का अपडेशन शेष रह गया है।
36 हजार हैं अंत्योदय धारक
उचित दर विक्रेता बोले, मिली है राहत
कामगार जहां हैं, वहीं कराएं अपडेशन
सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर
-
पात्र गृहस्थी - 5 लाख 1 हजार 998 -
अंत्योदय कार्डधारक- 36,789 -
पारिवारिक सदस्य - 20 लाख 35 हजार -
गेहूं - 59 हजार 397.18 क्विंटल -
चावल - 39 हजार 598.12 क्विंटल -
उचित दर विक्रेता - 1,109 -
ई-केवाईसी अपडेट - 11 लाख 83 हजार 900 यूनिट
इसे भी पढ़ें: यूपी में 52 हजार राज्यकर्मियों का लटकेगा वेतन, लिस्ट में पुलिस से लेकर औद्योगिक विभाग के कार्मचारी हैं शामिल