जासं, फतेहपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फांउडेशन की ओर से पटेल जी की 146 जयंती के मौके पर क्रांतिकारी ठा. दरियाव सिंह को नमन किया गया। फांउडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह ने दीप जलाकर उनके देश भक्ति व बहादुरी को याद करते हुए जीवनी पाठयक्रम में शामिल करने की मांग किया। इस मौके पर कमलेश योगी, ज्ञानेंद्र प्रताप, हीरालाल आदि रहे।