Move to Jagran APP

कैसे कटेगी सर्दी, डेढ़ लाख बच्चों को अभी स्वेटर की दरकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़न

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 11:18 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 11:18 PM (IST)
कैसे कटेगी सर्दी, डेढ़ लाख बच्चों को अभी स्वेटर की दरकार
कैसे कटेगी सर्दी, डेढ़ लाख बच्चों को अभी स्वेटर की दरकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण का काम सुस्त गति से हो रहा है। हालात यह है कि तमाम प्रयासों के बाद पंजीकृत 2,29,398 छात्र-छात्राओं में 1,50,034 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जाना शेष है। शासन द्वारा प्रतिदिन का डाटा मांगे जाने से हाल के दिनों से इस काम में तेजी आई है।

loksabha election banner

जिले के 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है। महीनों से समय से स्वेटर बांटे जाने का ¨ढढोरा पीटा जा रहा है। शासन से आदेश भी आ रहे हैं, लेकिन यह काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। विद्यालयों की झोली में धन न आने से इस काम में जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं। गुणवत्ता की कसौटी में खरा उतारकर उधार में स्वेटर मिल पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के पास स्वेटर की आपूर्ति करने वाले लोग भी पहुंच रहे हैं लेकिन क्वालिटी की बात पर वह पीछे हट जाते हैं। हालात यह है कि जिले के 13 ब्लाकों एवं मुख्यालय एवं ¨बदकी नगर क्षेत्र में तेलियानी विकास खंड 70 फीसदी वितरण करके अव्वल है तो विजयीपुर 22 प्रतिशत वितरण करके सबसे नीचे पायदान में हैं। अन्य जगहों में 35 से 50 फीसदी स्वेटर वितरण का काम किया जा रहा है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि वितरण के काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन मानीट¨रग की जा रही है, एक पखवारे के भीतर वितरण का काम पूरा करा दिया जाएगा। स्वेटर वितरण एक नजर में

ब्लाक - पंजीकृत बच्चे - वितरण

ऐरायां - 16840 - 8005

अमौली - 14269 - 7054

असोथर - 18745 - 6300

बहुआ - 16797 - 7210

भिटौरा - 21319 - 11,413

देवमई - 11515 - 4800

धाता - 15726 - 3800

हसवा - 18907 - 4800

हथगाम - 20107 - 5210

खजुहा - 15620 - 3995

मलवां - 18149 - 7610

नगर ¨बदकी- 620 - 223

नगर मुख्यालय- 4706 - 750

तेलियानी - 14525 - 4750

विजयीपुर - 21444- 4850


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.