Move to Jagran APP

कैसे कटे ¨जदगानी जब रास्ते में भरा हो पानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बांदा - सागर रोड से गढ़ीवा के रास्ते रियाज कॉलोनी तक पहुंच

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Aug 2018 05:55 PM (IST)Updated: Sun, 05 Aug 2018 05:55 PM (IST)
कैसे कटे ¨जदगानी जब रास्ते में भरा हो पानी
कैसे कटे ¨जदगानी जब रास्ते में भरा हो पानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बांदा - सागर रोड से गढ़ीवा के रास्ते रियाज कॉलोनी तक पहुंचने वाला रास्ता बहुज ज्यादा खराब है। इस रास्ते पर जाने वाला कोई अगर सुरक्षित निकल जाए तो उसकी किस्मत की मानी जाएगी। आधा किमी की सड़क बेहद बदहाल हो गई है। आम दिनों में भी सड़क पर भरा पानी लोगों को दुश्वारियों के लिए दुश्वारियां पैदा करता है तो बरसात में क्या हालात होंगे और लोग किस तरह से आवागमन कर रहे होंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस रास्ते पर खुले निजी विद्यालय में सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं निकलते हैं। आए दिन यह बच्चे इस कीचड़ युक्त सड़क में गिर कर कपड़े खराब करते हैं और घरों को वापस लौट जाते हैं। लाखों रुपयों की इमारत बनवाने के बाद रहने वाले लोगों को सुगम रास्ता न मिल पाने से खासा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं लेकिन उन्हें ठंडे बस्ते में डालकर आश्वासन का झुनझुना पकड़ा दिया गया है।

prime article banner

सभासद के रहम ओ करम पर बनती सीसी रोड

मुहल्लों में होने वाले निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद वहां के सभासदों के सुझाव पर कराता है। सभासद का रहम ओ करम रहा तो कम खराब सड़क पालिका प्रशासन दोबारा बना देती है, वहीं जर्जर सड़कों की दिक्कत पूछने वाले खोजे नहीं मिल रहे हैं। परेशानी में सालों साल गुजारते जा रहे हैं। समस्या की लिखित शिकायत करने के बाद उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है। जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।

चंदा करके डलवाईं ईंटों के टुकड़े

मुहल्ले की बर्बाद सड़क की प्रशासनिक सुनवाई न होने के चलते समस्याग्रस्त इलाके के लोगों ने चंदा करके बदहाल सड़क में ईंटों के रोड़े डलवाए जिससे कि रास्ता कुछ दुरस्त हो सके। उधर मुहल्ले वालों ने एक कार्यक्रम में आए पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि के सामने जोरशोर से समस्या उठाई और निस्तारण की मांग रखी थी। इसके बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।

क्या बोले स्थानीय लोग

- विकास के नाम पर करोड़ों रुपये नगर पालिका प्रशासन खर्च कर रहा है। इस मुहल्ले की सड़क पर अभी तक एक रुपया भी नहीं खर्च नही किया है। - निर्मल तिवारी

- मुहल्ले की सड़क को लेकर हर चौखट नापकर दरवाजा खटखटाया गया है। लेकिन समस्या से राहत मिलने की किरण नहीं दिखाई दे है। -शिवम

- जर्जर एवं जल भराव युक्त सड़क में आए दिन लोग गिर कर चोटिल होते हैं तो स्कूल बच्चों के लिए यह परेशानी का सबब बनी है। -सत्यम चौहान

- सालों साल से यह सड़क जर्जर पड़ी हुई है शिकायतें लेकर जाने के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं। -विशिष्ट बाबा

क्या बोले जिम्मेदार

- मुहल्ले की समस्या संज्ञान में आई है। जिसके निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय सभासद से इस सड़क का प्रस्ताव मांगा जाएगा जिससे कि अगले टेंडर में इस सड़क को बनवाया जा सके। - नजाकत खातून, चेयरमैन नगर पालिका परिषद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.