Move to Jagran APP

बांदा-टांडा हाईवे पर ट्रक फंसने से 10 घंटे हाईवे जाम, चिल्ला घाट पर ट्रकों का रेला

बांदा-टांडा हाईवे मार्ग पर एक्सल टूटने से ट्रक गड्ढे में घुस गया और दूसरी तरफ से आता ट्रक बेकाबू होकर साइड के गड्ढे में धंस गया। इसके बाद दस घंटे जाम लगा।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 18 Mar 2018 04:53 PM (IST)Updated: Sun, 18 Mar 2018 06:50 PM (IST)
बांदा-टांडा हाईवे पर ट्रक फंसने से 10 घंटे हाईवे जाम, चिल्ला घाट पर ट्रकों का रेला
बांदा-टांडा हाईवे पर ट्रक फंसने से 10 घंटे हाईवे जाम, चिल्ला घाट पर ट्रकों का रेला

फतेहपुर (जेेएनएन)। बांदा-टांडा हाईवे मार्ग ललौली कस्बा के सदर बाजार में एक्सल टूट जाने से मौरंग लदा ओवरलोड ट्रक गड्ढे में घुस गया। दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर साइड के गड्ढे में धंस गया। जिससे बंधवा तिराहे होते हुए चिल्ला घाट तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई। ट्रकों की लंबी कतार लग जाने से चालक इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि भोर पहर से ग्रामीणों व ट्रक चालकों ने आपस में चंदा करके क्रेन मंगवाई और फंसे ट्रकों को हटवाया। दस घंटे बाद प्रात : 8 बजे हाईवे बहाल कराया गया।  उस बीच रोडवेज बसों का आवागमन कोर्राकनक-मुत्तौर वाया तिंदवारी होकर होता रहा।

loksabha election banner

दोहराई गई एक सप्ताह पुरानी कहानी

फतेहपुर ललौली कस्बा की सदर बाजार में स्थित गड्ढायुक्त हाईवे की सड़क में आए दिन ट्रकों का चक्का जाम रहता है उसके बावजूद विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। अभी हफ्ते भर पूर्व ही एक ट्रक के गड्ढे में धंसने से छह घंटे ट्रकों का चक्का जाम हुआ था। उसके बाद शनिवार रात 10 के बाद बांदा जिले से मौरंग लादकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक का अचानक एक्सल टूट गया जिससे सदर बाजार स्थित गड्ढे में जा धंसा। कुछ देर में ही फतेहपुर की तरफ से जा रहा ट्रक भी दूसरी तरफ स्थित गड्ढे में घुस गया। चालकों के काफी प्रयास के बावजूद ट्रकों के न निकलने पर दोनो तरफ ट्रकों की लंबी कतार लग गई। हालत यह कि ट्रकों का रेला बंधवा तिराहे होते ही चिल्ला घाट तक जा पहुंचा। चालक रात भर ट्रकों के केबिन में नींद का घर्राटा भरते रहें। 

चिल्ला पुल से ललौली बस स्टाप तक जाम

फतेहपुर से बांदा की तरफ जाने वाले ट्रक नउवाबाग से लेकर जयरामनगर ओवरब्रिज पुल तक लंबी कतार बनाकर धीमे धीमे रेंग रहे थे। ललौली कस्बा के खालिक बोस, इम्तियाज खान, रऊफ अहमद, गुड्डू, सनी कुमार, दीपक, रामू आदि का कहना था कि चिल्ला पुल से ललौली बस स्टाप तक हाईवे की सड़क गड्ढायुक्त जर्जर अवस्था में है। कई मर्तबा विभागीय कर्मचारियों ने रोड़ा डलवाकर पैचिंग करवाई लेकिन ओवरलोड ट्रकों के दिन रात आवागमन से सड़क फिर जर्जर हो गई है। एसओ विजय प्रताप सिंह के सीयूजी नंबर में संपर्क किया गया तो कॉल रिसीव नहीं की गई। उपजिलाधिकारी सदर अवनीश राय का कहना था कि बांदा-टांडा हाईवे मार्ग में ललौली कस्बा की जर्जर सड़क के मरम्मतीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क किया गया है, शीघ्र ही पैचिंग करवाकर हाईवे की सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.