Move to Jagran APP

आधी आबादी की सुरक्षा का आधार, हेल्प डेस्क तैयार

जागरण टीम फतेहपुर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की सभी कोतवाली और थान

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 08:34 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 12:04 AM (IST)
आधी आबादी की सुरक्षा का आधार, हेल्प डेस्क तैयार
आधी आबादी की सुरक्षा का आधार, हेल्प डेस्क तैयार

जागरण टीम फतेहपुर: मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की सभी कोतवाली और थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई। इसी के साथ महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाने का खाका खींचा गया। हेल्प डेस्क के क्रियान्वयन के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहले सीएम का संबोधन सुना गया इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

loksabha election banner

सुल्तानपुर घोष थाने और सदर कोतवाली में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक कृष्णा पासवान के संग शुभारंभ किया। सदर कोतवाली में राज्यमंत्री के संग एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय सिंह, महिला जिलाध्यक्ष गायत्री सिंह, अन्नू सविता सहित भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने एलइडी पर सीएम का संबोधन सुना। गाजीपुर थाने में अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता, सीओ जाफरगंज संजय शर्मा, थानाध्यक्ष कमलेश पाल की मौजूदगी में डेस्क की शुरुआत हुई। असोथर, मलवां, हुसेनगंज, ललौली में हेल्प डेस्क का क्रियान्वयन शुरू हुआ। खागा कोतवाली में चेयरमैन गीता सिंह ने हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। सीओ अंशुमान मिश्र व कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने प्रकाश डाला। खखरेड़ू थाने में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री केसमती, एसओ जयप्रकाश उपाध्याय, बुद्दा महाराज, हिमांशु त्रिपाठी, सरिता सिंह, मीना देवी, सुधा सिंह, पूर्व प्रधान हीरामनी,किशुनपुर थाने में नामित सभासद ममता जायसवाल, हथगाम थाने में सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक डा. नेहा पाठक, धाता थाने में सिहारी पट्टी ग्राम प्रधान लालती देवी व महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू सिंह की मौजूदगी में डेस्क का शुभारंभ हुआ।

आधी आबादी के साथ जनप्रतिनिधि भी बने साक्षी

उधर बिदकी तहसील में कोतवाली विधायक करण सिंह पटेल ने एसडीएम आशीष कुमार, सीओ योगेंद्र सिंह मलिक, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह की मौजूदगी में हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह ने चांदपुर, खजुहा ब्लाक प्रमुख सीमा सिहं ने थाना जाफरगंज, जिला पंचायत सदस्य जयंत्री वर्मा ने थाना जहानाबाद, सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रूपाली श्रीवास्तव ने थाना कल्यानपुर में शुरुआत की। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति में राष्ट्रीय सेवा योजना के शारीरिक शिक्षा विभाग महिला प्रकोष्ठ एवं रेंजर्स समिति द्वारा आयोजित गूगल मीट के माध्यम से ई-गोष्ठी चर्चा हुई। मुख्य वक्ता डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह, विश्व विद्यालय समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो. राजेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन में राष्ट्रीय सेवा योजना पर प्रकाश डाला।

महिलाओं को दें सम्मान, कराएं सुरक्षित यात्रा

एआरएम रोडवेज मक्खनलाल केशरवानी ने शासन द्वारा महिलाओं की रक्षा -सुरक्षा के प्रति चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत बसों के चालक व परिचालकों को संकल्प दिलाया। उन्होंने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि महिलाएं शक्ति स्वरुपा होती हैं, इन्हें सुरक्षित तरीके से बसों में यात्रा करवाएं।संकल्प के बाद में उन्होंने चालक परिचालकों को पंपलेट दिए और मुसाफिरों को बांटने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.