Fatehpur: मतांतरण व निकाह के इरादे से किशोरी को किया अगवा, बदमाशों के चंगुल से छूटकर पहुंची थाने; तीन गिरफ्तार
Fatehpur मतांतरण व निकाह के इरादे से हिंदू किशोरी को बरगला कर विशेष संप्रदाय का पड़ोसी युवक अगवा कर ले गया। तीन दिन बाद रविवार को किशोरी किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर मां के साथ कोतवाली पहुंची। इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।