Move to Jagran APP

अतिक्रमण पर नजर टेढ़ी, गिराया अवैध निर्माण

फतेहपुर सदर कोतवाली के एक गांव से 30 सितंबर को एक किशोरी के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने पर पीड़ित पिता ने दूसरे गांव परमा का पुरवा निवासी कुलदीप लोधी पुत्र रामबाबू के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की एफआइआर दर्ज कराई है। शहर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह का कहना था कि किशोरी का सुराग लगाया जा रहा है। जासं भूमि विवाद में मारपीट दो जख्मी मलवां थाना क्षेत्र के अढ़ेना गोपालपुर गांव में सहन की भूमि को लेकर चचेरे भाइयों हरिमोहन व प्यारेलाल के बीच झगड़ा हो गया। दोनो पक्षों में मारपीट होने से हरिमोहन की पत्नी आशा देवी बेटी ननकी व सरोज जख्मी हो गईं जबकि दूसरे पक्ष से प्यारेलाल की बेटी बिजमा देवी भी जख्मी हो गई। एसओ राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर दोनो पक्षों को गोपालगंज सीएचसी भेजा गया है। संसू या। जिसे गंभीर हालत में

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 10:57 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 06:22 AM (IST)
अतिक्रमण पर नजर टेढ़ी, गिराया अवैध निर्माण
अतिक्रमण पर नजर टेढ़ी, गिराया अवैध निर्माण

संवाद सहयोगी, बिदकी : नगर में अतिक्रमण के चलते फुटपाथों व नजूल की जमीन में अवैध कब्जा होने से निकलना मुश्किल हो गया है। दशहरा महोत्सव को लेकर एसडीएम ने कस्बे का भ्रमण किया तो अतिक्रमण देख उनका माथा ठनक गया। फिर क्या पालिका प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ निकल कर अवैध निर्माण, टीन शेड आदि हटाने के साथ फुटपाथ खाली कराए।

loksabha election banner

दशहरा महोत्सव की शोभा यात्रा निकासी के लिए रूट देखने निकले एसडीएम प्रहलाद सिंह को फुटपाथ में कब्जा दिखा। इस पर एसडीएम ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक मनोज शुक्ला को तलब किया। इसके बाद तत्काल जेसीबी मौके पर मंगवाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू करा दी। एसडीएम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बजाजा गली को जाने वाली सड़क, तहसील के सामने, गांधी चौराहा व आंबेडकर चौराहे पर पर से अतिक्रमण हटवाया गया। बारातशाला के बगल में अतिक्रमण के दौरान खाली कराई गई जमीन पर फिर से कब्जा हो गया था। कब्जेदार जगदीश को हटा नपा (नगर पालिका)ने जमीन को कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान सीओ अभिषेक तिवारी, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, थाना प्रभारी नंदालाल सिंह भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.