Move to Jagran APP

मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ, दी कुर्बानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार अल्लाह की इबादत व

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Aug 2018 06:48 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2018 06:48 PM (IST)
मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ, दी कुर्बानी
मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ, दी कुर्बानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बुधवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार अल्लाह की इबादत व कुर्बानी के साथ मनाया गया। ईदगाह में सुबह 8.30 बजे काजी-ए-शहर अब्दुल्लाह शहीदुल इस्लाम ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराने के बाद मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। कहा कि केरल में आई बाढ़ पर प्रभावित लोगों की मदद करें व गरीबों को जकात देकर अल्लाह के बताए रास्ते को अपनाएं।

loksabha election banner

सुबह 7.45 बजे से ही ईदगाह परिसर में नमाजियों का आना शुरु हो गया था। निर्धारित समय 8.30 नमाज शुरू हो गई। नमाजियों ने अल्लाह तआला से मुल्क में सलामती की दुआ मांगी। डीएम आंजनेय कुमार ¨सह, एसपी राहुल राज, एडीएम जेपी गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम व सीओ सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। उधर शहरकाजी मौलानी कारी फरीदउद्दीन कादरी ने पनी स्थित मोचियानी वाली मस्जिद में सुबह 8 बजे नमाज अदा कर अल्लाह-तआला से मुल्क में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम करने के साथ विश्व में आंतकवाद का जड़ से खात्मा करने की दुआ मांगी। सनगांव, सौंरा, गाजीपुर, बहुआ, ललौली, हसवा, असोथर, हुसेनगंज, अंदौली, बकंधा, अस्ती, पहाड़ीपुर स्थित मस्जिदों में पेश इमामों ने नमाज अदा कराई।

¨बदकी नगर स्थित ईदगाह मैदान में काजी मो.रजा कादरी ने सुबह 8.30 बजे नमाज अदा कराकर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। काजी व नमाजियों को एसडीएम सुशील कुमार गौंड, सीओ अभिषेक तिवारी, अमरजीत जनसेवक, महेंद्र बहादुर बच्चा ¨सह, रामेश्वर दयालू, वेदप्रकाश आदि ने गले मिलकर बधाई दी। जहानाबाद कस्बा के कुशल का डेरा स्थित ईदगाह में सुबह 8.30 बजे मौलाना अबरार ने अदा कराई।अमौली, आलमपुर मिस्सी, दलेलखेड़ा, नरैचा, जाफरगंज कोरवा, फरीदपुर आदि जगहों पर स्थित मस्जिदों में पेश इमामों ने नमाज अदा कराई। उधर खागा कस्बा स्थित बड़ी ईदगाह में हाफिज आफताब व हथगाम ईदगाह में मुन्नू हाफिज ने नमाज अदा कराई। एसडीएम प्रहलाद ¨सह, एएसपी पूजा यादव, सीओ अंशुमान मिश्र आदि अधिकारी मुस्तैद रहे। हथगाम, पौली, खैरेई, किशनपुर, सुल्तानपुर घोष, मोहम्मदपुर गौती, ऐंराया, छिवलहा, धाता, कोट, खंतवा, जहांगीरनगर गहुरा, खखरेडू आदि जगहों पेश इमामों ने नमाज अदा कराई।

शैतान पर इंसान की जीत है कुर्बानी

फतेहपुर : कुर्बानी शब्द कुर्ब यानि निकटता से बना है। जिसकी जितनी बड़ी कुर्बानी उसका उतना बड़ा मुकाम है। इसलिए बकरीद त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय ने बकरा व भेड़ की कुर्बानी कर कुछ हिस्सा गोश्त गरीबों में वितरित किया। हालांकि मुस्लिम घरानों में मेहमान नवाजी में सेवईं, सूतफेनी, मटर, दही बरा, चाट जैसे लजीज व्यंजन भी परोसे गए। शहरकाजी अब्दुल्लाह शहीदुल इस्लाम व मौलाना कारी फरीदउद्दीन कादरी कहते हैं कि हजरत ए इब्राहिम पैगम्बर के द्वारा अपने चहेते बेटे की अल्लाह के हुक्म से दी जाने वाली कुर्बानी की सुन्नत को जानवर जिबा करके अदा करते हैं। यह कुर्बानी शैतान पर इंसान की जीत का नाम है।

मेले में बच्चों ने उठाया लुत्फ

फतेहपुर : ईदगाह मैदान परिसर में लगे मेले का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। बच्चों अब्दुल हादी, अली खान, अमनस, अर्स, सिमैला, फिजा, आशी आदि ने बताया कि वह चाऊमीन व चाट खाकर अब खिलौने ले रहे हैं और खिलौनों में कार, हवाई जहाज व गुब्बारे ले लिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.