Move to Jagran APP

टीईटी परीक्षा से पहले दो केंद्रों का स्टाफ बदला, बढ़ी सक्रियता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को लेकर डीएम बेहद सख्त हैं, रवि

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 11:17 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 11:17 PM (IST)
टीईटी परीक्षा से पहले दो केंद्रों का स्टाफ बदला, बढ़ी सक्रियता
टीईटी परीक्षा से पहले दो केंद्रों का स्टाफ बदला, बढ़ी सक्रियता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को लेकर डीएम बेहद सख्त हैं, रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए शनिवार की रात नकल के संदेह पर दो परीक्षा केंद्रों का पूरा स्टाफ बदल दिया गया। संजीदगी का आलम यह है कि इन केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, प्रशासनिक और विभागीय पर्यवेक्षक भी बदलते हुए डीएम आंजनेय ¨सह ने परीक्षा में मुन्ना भाई व नकल करने व कराने वालों को तुरंत जेल भेजने का निर्देश दिया।

loksabha election banner

गोपीनय सूचना के आधार पर डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप ¨सह ने देर रात रानी कालोनी स्थिति विद्या निकेतन इंटर कालेज, राधा नगर स्थिति चंद्रदेव मौर्य विद्यालय का पूरा स्टाफ बदल दिया। इससे पहले शनिवार को सभी केंद्रों में का निरीक्षण स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने किया। प्रश्न पत्र सुबह स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ट्रेजरी के डबल लाक से निकालेंगे जाएंगे और उन्हीं की निगरानी में कांपिया डबल लाक में जमा होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में उन्हीं कमरों में परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे जहां सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। परीक्षा उपरांत भी कापियां में छेड़छाड़ न हो इसके लिए पुख्ता निगरानी रहेगी। किसी दूसरे की परीक्षा देते कोई भी पकड़ा गया तो उस केंद्र के कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ उस मुन्नाभाई को जेल भेजा जाएगा।

इनसेट...

परीक्षा केंद्र में यह लेकर जाना होगा

-आवेदन पत्र का ¨प्रट आउट साथ लेकर जाएं।

-आवेदन में लगाई गयी फोटो आईडी मूल रूप से लाएं।

-बीएड, या बीटीसी की मार्कसीट साथ लेकर जाना होगा।

-काला बाल प्वांट पेन लेकर जाएं उसी से ओएमआर सीट भरे

इनसेट...

शुचिता के लिए यह व्यवस्था

कुल परीक्षा केंद्र- 20

कुल स्टेटिक मजिस्ट्रेट- 20

कुल विभागीय पर्यवेक्षक-20

कुल प्रशासनिक पर्यवेक्षक- 20

सेक्टर मजिस्ट्रेट कुल- 03

सदल दल केंद्रों में दौड़ेंगे- 03

इनसेट....

परीक्षा वर्ष प्रथम पाली द्वितीय पाली

2018 10422 4904

2017 6064 4713

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

- महिला महाविद्यालय, जीजीआइसी, जीआइसी, एमजी कालेज, एमआइसी, एएस इंटर कालेज, सदाशिव इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, महर्षि विद्या मंदिर, रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज, चंद्रदेव मौर्य इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स, बाबू राधेशयाम गुप्त इंटर कालेज, सीपीएस, विद्या निकेतन, मां रामश्री उदयभान ¨सह, सुंदरमती बालिका इंका, सरस्वती बाल मंदिर, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर, रामा अग्रहरि महिला महाविद्यालय हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.