Move to Jagran APP

बारिश के कहर से 60 कच्चे घर ढहकर गिरे, छह जख्मी

...........तबाही का मंजर ......... - घरगिरी में बेघर हुए किसानों को मुआवजे की दरकार - कोठरी ढह जाने से सिर छिपाने को नहीं मिली जगह जागरण टीम फतेहपुर जिले भर में झमाझम बारिश ने जमकर कहर बरपाया। शनिवार को भोर पहर से हुई बारिश से करीब 60 घर ढहकर गिर गए जबकि छह लोग जख्मी हो गए। घर गिरी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बेघर किसानों ने अब प्रशासन से मुआवजे की दरकार है। ललौली थाने के पल्टूपुर में बीती रात शंकर निषाद का घर भरभरा कर गिर गया। हालांकि सभी लोग बाल बाल बच गए। गाजीपुर थाने के खेसहन गांव में सुनील सिंह व हरिशचंद्र का घर बारिश में गिर गया।थरियांव थाने के बिलंदा गांव में नफीस अहमद का पुराना जर्जर मकान ढहकर

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 11:03 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:22 AM (IST)
बारिश के कहर से 60 कच्चे घर ढहकर गिरे, छह जख्मी
बारिश के कहर से 60 कच्चे घर ढहकर गिरे, छह जख्मी

जागरण टीम, फतेहपुर : जिले भर में झमाझम बारिश ने जमकर कहर बरपाया। शनिवार को भोर पहर से हुई बारिश से करीब 60 घर ढहकर गिर गए जबकि छह लोग जख्मी हो गए। घर गिरी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बेघर किसानों ने अब प्रशासन से मुआवजे की दरकार है।

loksabha election banner

ललौली थाने के पल्टूपुर में बीती रात शंकर निषाद का घर भरभरा कर गिर गया। हालांकि सभी लोग बाल बाल बच गए। गाजीपुर थाने के खेसहन गांव में सुनील सिंह व हरिशचंद्र का घर बारिश में गिर गया।थरियांव थाने के बिलंदा गांव में नफीस अहमद का पुराना जर्जर मकान ढहकर जमींदोज हो गया। खखरेरू थाने के भदौंहा गांव में भइयालाल विश्वकर्मा का घर ढह गया। असोथर थाने के गढ़ी गांव में केशनकली का घर गिर गया। बिदकी कोतवाली के शेरपुर गांव में राजकुमार का घर ढह गया। चांदपुर थाने के अमौली निवासी पुरुषोत्तम सैनी, मुन्नी देवी निवासी महपा का डेरा, औंरा निसफी के फूल सिंह, जागेश्वर, मौजीलाल, रघुवीर निषाद के घर गिर गए। मोमिनपुर गांव में शिवशंकर, हरीशंकर, रामप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, नरेश नट, सुधरा नट निवासी देवचली, हरिशचंद्र, गोरेलाल निवासी इच्छापुर के घर ढह गए।

असोथर ब्लाक के धरमपुर सुसवन खुर्द और ढरहरी में राजकुमार, रामकिशोर, रामकरन व पप्पू के कच्चे घर ढह जाने से गृहस्थी तहस नहस हो गई। हसवा ब्लाक के बुधरामऊ गांव में बच्ची पांडेय, संजय यादव व उमाशंकर चौरसिया का घर ढह गया जिसमें बच्ची पांडेय की पत्नी मैना देवी जख्मी हो गईं। बिदकी कोतवाली के हजरतपुर ठठराही निवासी गयाप्रसाद की कोठरी ढह गई इसी प्रकार सुनील, मेवालाल, प्रेमचंद्र, रामदुलारी के घर भी बारिश में ढह गए। विजयीपुर ब्लाक के एकडला में राजू तिवारी, प्रणव कुमार, गंभीर सोनकर, रामवीर सोनकर, रामकृपाल सोनकर, के घर गिर गए। मझगवां में छेदीलाल, राजेंद्र यादव, के घर ढहे तो मड़ौली में नीलू, रामप्यारे, रामपुर में केशनपाल, सरजू सिंह, खेमकरनपुर मजरे गोदौंरा में दिनेश सविता, हुबलाल, छिटानी, मुमताज, राजू व भौंदल के कच्चे घर ढह गए।

ऐंराया ब्लाक के कोड़ारवर गांव में सरोजनी देवी, देवकुमार, शंकरिया, बढ़इयापुर में बिटान, नथिया, रामेश्वर, कलावती, अनीता देवी, के घर बारिश में गिर गए। रतनपुर में रामभवन, धर्मपाल, चकसलेमपुर में रामस्वरूपनिर्मल, सुरेश सविता, मदन विश्वकर्मा के घर ढह गए। बरएपुर में धर्मपाल, रामऔतार, जगतपाल, जुगराज, राकेश के घर ढह गए। तक्कीपुर कठेरिया मकें अरविद तिवारी, शांती देवी, ऊषा देवी, सुनीता देवी, बचान यादव, राजेश शुक्ल, ओमनाथ यादव के घर ढह गए। संवत में जावित्री देवी, बाबूलाल सविता के घर ढहे। भदौंहा में रमेशचंद्र मिश्र, यशवंत लाल विश्वकर्मा, रक्षपालपुर में श्रीराम निर्मल, का घर ढह गया। गाजीपुर थाने के लिलरा में बउरा पाल का घर गिर गया। हुसेनगंज कस्बा में 55 वर्षीय सुशीला पत्नी रमेशचंद्र घर की दीवार गिरने से दबकर घायल हो गई। घर गिरी से बेघर किसानों ने प्रशासन से मुआवजा मांगा है। उधर प्रशासनिक अफसरों ने राजस्व टीम को भेजकर पैमाइश बाद पीड़ितों की सूची मांगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.