Move to Jagran APP

बाइक से 50 हजार उड़ा ले गए

मलवां सेनीपुर निवासी योगेंद्र पटेल की धान मशीन बरी गोविदपुर में कटाई कर रही थी। उसी ब

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 08:56 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 08:56 PM (IST)
बाइक से 50 हजार उड़ा ले गए
बाइक से 50 हजार उड़ा ले गए

मलवां : सेनीपुर निवासी योगेंद्र पटेल की धान मशीन बरी गोविदपुर में कटाई कर रही थी। उसी बीच 50 हजार रुपये व मोबाइल एक बैग में रखकर योगेंद्र मशीन में डीजल डालने लगा, उसी बीच किसी ने बाइक की डिग्गी से बैग उड़ा दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। संसू

loksabha election banner

मेडिकल अफसर को दी धमकी

हुसेनगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसेनगंज में फार्मासिस्ट मनोज मिश्र ने मेडिकल अफसर डॉ. राघवेंद्र सिंह राघव को धमकी दे दी। बताते हैं कि चार वर्ष पूर्व भी एक फार्मासिस्ट से विवाद हुआ था तब चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया था। मामले में जांच अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। संसू बिदकी : कोतवाली के बाबूपुर गांव निवासी चौकीदार किशोर से रंजिश को लेकर पड़ोसी धर्मेंद्र सोनकर के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। चौकीदार व उसकी बहू सुशीला देवी व धर्मेंद्र घायल हो गए। उधर कोतवाली के मुरादपुर गांव निवासी देशराज की 45 वर्षीय पत्नी रानी देवी को पुरानी खुन्नस के चलते चुन्नू, कमल, संजय तथा मन्नी लाल ने लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। संस शांति कमेटी की बैठक

फतेहपुर : नवरात्र, बारावफात, दशहरा व दीपावली के त्योहारों को लेकर गाजीपुर, असोथर व बकेवर थाने में शांति कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर थाना प्रभारी अरविद गौतम ने कहाकि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड-19 का पालन करना होगा। कार्यक्रमों में 60 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं आएंगे। इसके साथ ही किसान खेत में पराली न जलाए। संसू हत्यारोपी भाला के साथ गिरफ्तार

जाफरगंज : थाने के मधियाखेड़ा गांव में पंचा की हत्या में नामजद आरोपित नवल किशोर को पुलिस ने भाले के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। संसू शार्ट सर्किट से आग, जला सामान

जाफरगंज : थाने के गढ़ी गांव निवासी चुनबाद निषाद के मकान के ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूट जाने से मकान में आग लग गई। इससे करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। संसू गेस्ट हाउस एसोसिएशन की बैठक

बिदकी : नगर के राम वाटिका गेस्ट हाउस पर गेस्ट हाउस एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें गेस्ट हाउस पर होने वाले कार्यक्रमों पर सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की बात कही गई। संगठन ने गेस्ट हाउस में भोजन की बर्बादी को भी रोकने का काम करेंगे। इसके लिए रणनीति के तहत काम होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविद भारतीय, अश्वनी गुप्ता, हरिओम, आदर्श, अंकित आदि मौजूद रहे। संस विद्यालय ने माफ की एक वर्ष की फीस

बकेवर : आरएस शिक्षा निकेतन मुहद्दीनपुर के प्रबंधक रामचंद्र उत्तम ने कोविड -19 के चलते अप्रैल 2021 की सभी विद्यार्थियों की फीस माफ कर दी है। प्रबंधक ने बताया कि कोविड के कारण अभिभावकों की आर्थिक हालत बहुत खराब है। इस कारण फीस माफ की गई है। छात्रों को ऑन लाइन आफ लाइन शिक्षक सामग्री उपलब्ध कराई जाती रहेगी। संसू

22 डग्गामार गाड़ियां पकड़ी

फतेहपुर : सहायक संभागीय परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी जेएन मिश्रा व एआरएम रोडवेज मक्खनलाल केशरवानी ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जीटीरोड पर चौडगरा, कल्यानपुर, मलवां, थरिवांव व खागा समेत कई स्थलों पर वाहनों की चेकिग की। जिसमे बिना परिमिट की 8 बसे, 12 मैजिक समेत 22 डग्गामार वाहनों का चालान कर दिया और संचालकों पर नियमों का अनुपालन न करने पर 5 लाख रूपये का जुर्माना किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.