Move to Jagran APP

44 नए संक्रमित मिले, घरों में क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता फतेहपुर लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है कोशिश के बाद भी

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 08:44 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:44 PM (IST)
44 नए संक्रमित मिले, घरों में क्वारंटाइन
44 नए संक्रमित मिले, घरों में क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, कोशिश के बाद भी संक्रमण थम नहीं रहा है। गुरुवार को जिले भर के अलग-अलग गांवों व मोहल्लों में 44 नए केस मिले हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने सभी पाजिटिव व्यक्तियों को घर में क्वारंटाइन कराते हुए इनके इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। शाम को डीएम ने बैठक कर जिन लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी।

loksabha election banner

गुरुवार को नक्शारा, दावतपुर मजरे मोहम्मदपुर गौंती, मोती, बंधवा, दतौली, अहमद नगर, ऊबीपुर, नौगांव, पलनहा, बसवानपुर, घरवासीपुर, रमवां, कोर्रा सादात, कैथाहार, लक्ष्मणपुर, ईंटगांव, मुरांव, जीएमआर कंपनी एकारी, करीमपुर, चयमालपुर, महुआ, कल्यानपुर, कांधी, रानीपुर, राधानगर, कलेक्ट्रेट कालोनी, लखनहा, खुशवक्त राय नगर, आरके पुरम, महमूदपुर, कोतवाली, खलीफारोड, मसवानी में एक-एक केस तथा पीएचसी हसवा में चार पाजिटिव केस निकले हैं। इन सभी इलाकों को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एक-एक केस मिले

जिले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगांव ब्लाक के पथरा गांव निवासी एक व्यक्ति और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के केलावती गांव निवासी एक व्यक्ति को पाजिटिव पाया गया है। यह जिले में रहकर नौकरी करते हैं। इनकी जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिन्हें यहीं पर क्वारंटाइन किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.