Move to Jagran APP

हाईवे चे¨कग में 111 मवेशियों समेत 15 तस्कर गिरफ्तार

जागरण टीम, फतेहपुर : पशु तस्करी के संदेह पर हाईवे की सघन चे¨कग में जिले की पुलिस ट

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 11:04 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 11:04 PM (IST)
हाईवे चे¨कग में 111 मवेशियों समेत 15 तस्कर गिरफ्तार
हाईवे चे¨कग में 111 मवेशियों समेत 15 तस्कर गिरफ्तार

जागरण टीम, फतेहपुर : पशु तस्करी के संदेह पर हाईवे की सघन चे¨कग में जिले की पुलिस टीम ने 111 मवेशियों समेत 15 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिससे पशु तस्करों में हड़कंप मचा रहा। हत्थे चढ़े तस्करों ने बताया कि वह मवेशियों को उन्नाव जिले लेकर जा रहे थे। जिन पर पुलिस मुकदमा कायम कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

loksabha election banner

मलवां एसओ नरेंद्र प्रताप ¨सह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शंकरलाल यादव ने ट्रक को पकड़कर पशु तस्करों मो. निजाम पुत्र नूर मोहम्मद-नया भरगवा थाना रानीगंज अररिया, बिहार, मो. अनस पुत्र मो. रियाज निवासी अटाला थाना खुल्दाबाद, मो. राशिद पुत्र मो. सज्जन निवासी रोशनबाग खुल्दाबाद, प्रयागराज व फकरुद्दीन पुत्र मो. जैनुल निवासी खुखनाहा थाना झनझानपुर जिला दरभंगा प्रांत बिहार को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के ट्रक में लदे 15 भैंस व तीन भैंस बरामद कर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।

उधर सोमवार सुबह चार डीसीएम ट्रकों में मवेशी लादकर पशु तस्कर प्रयागराज से उन्नाव के लिए निकले। खागा क्षेत्र के हाइवे स्थित कटोघन टोल प्लाजा से गुजर रहे ट्रकों के बारे में मझिलगांव चौकी इंचार्ज सुरेंद्रपाल ¨सह को सूचना मिली तो वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे में पहुंचे। पुलिस फोर्स ने पकड़े गए मवेशी लादे ट्रकों को चौकी में ले जाकर खड़ा कराया। चकमा देकर भागे दोनों ट्रकों का पुलिस फोर्स ने काफी दूर तक पीछा किया। महिचा चौकी क्षेत्र तक दोनों डीसीएम ट्रक पुलिस के हत्थे नहीं लगे। चौकी में खड़े कराए गए दोनों ट्रकों के अंदर पुलिस ने 36 मवेशी बरामद किए। दोनों ट्रकों से पुलिस ने इबरार खां निवासी भवानीपुर प्रतापगढ़, फैयूद खां निवासी कोहला प्रतापगढ़, शमशाद हुसैन निवासी धुरई बारा प्रयागराज तथा नम्मन निवासी हड़िया प्रयागराज को गिरफ्तार किया।

¨बदकी कोतवाली पुलिस के एसएसआई केशव वर्मा रविवार की रात ¨बदकी निवासी चौडगरा रोड पर कांशीराम कालोनी के पास रात्रि गश्त के दौरान वाहन चे¨कग कर रहे थे। तभी चौडगरा की ओर जाने के लिए तेज रफ्तार ट्रक को रोका। ट्रक में 20 मवेशी (भैसें) लदी थी। पुलिस ने ट्रक चालक जनपद कौशाम्बी थाना सैनी के गो¨वदपुर गेरिया निवासी शकील अहमद व जनपद फतेहपुर के कोतवाली खागा के खासमऊ गांव निवासी मो. फैज, कस्बा/थाना हथगांव व मो. मुमताज को पकड़ा। उधर औंग थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने रामपुर गांव के पास ट्रक में कौशांबी से उन्नाव ले जाए जा रहे 19 मवेशियों को पकड़ा। ट्रक में जनपद कौशाम्बी निवासी चालक शमशाद, अली अहमद, फतेहपुर के हथगाम निवासी मो. रईस निवासी हथगांव व मोकिम को गिरफ्तार किया है। कल्यानपुर थाना प्रभारी जेपी उपाध्याय ने गोगउली पेट्रोल पंप के पास 18 मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि सर्किल में 57 मवेशियों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पीआरओ धीरेंद्र कुमार ¨सह का कहना था कि बरामद सभी गाड़ियों पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.