Move to Jagran APP

सालभर में बने 1245, अब 18 दिनों में बनेंगे 4013 आवास

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सालभर से सुस्त गति से चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण में एकाएक तेज

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 11:27 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 11:27 PM (IST)
सालभर में बने 1245, अब 18 दिनों में बनेंगे 4013 आवास
सालभर में बने 1245, अब 18 दिनों में बनेंगे 4013 आवास

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सालभर से सुस्त गति से चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण में एकाएक तेजी आ गई है। इस तेजी का कारण है, जिले में प्रधानमंत्री का संभावित दौरा। जिसे देखते हुए प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने 25 जनवरी तक सभी आवास निर्माण पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया है। इस सख्ती के बाद सभी बीडीओ-पंचायत सचिवों ने आवास निर्माण में पूरी ताकत झोंक दी है।

loksabha election banner

कम समय में आवास निर्माण की चुनौती इसलिए भी बड़ी है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में बनने वाले 5258 प्रधानमंत्री आवासों में 3033 आवास का लक्ष्य और बढ़ गया है। दिसंबर की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1245 आवासों पर ही छत डालकर काम पूरा हो सका है, जबकि चार हजार लाभार्थी दूसरी किस्त पाने के बाद भी आवास नहीं पा सके हैं। वहीं छत डालकर दूसरी किस्त का उपभोग करने वाले लाभार्थी भी दो हजार हैं। परियोजना निदेशक एके निगम के अनुसार आवास तभी पूर्ण माना जाएगा, जब लाभार्थी तीनों किस्तों का उपभोग कर लेगा और संबंधित ग्राम सभा के सचिव जिओ टै¨गग करा देंगे। अगर जिओ टै¨गग नहीं हुई और आवास पूर्ण है, तब भी आवास अधूरा ही माना जाएगा।

इधर, प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए प्रमुख सचिव ने हर हाल में 10 जनवरी तक दूसरी व तीसरी किस्त देकर 25 जनवरी तक सभी आवास पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया है। इसको लेकर प्रशासन ने उन सचिवों व बीडीओ पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है, जिनके क्षेत्र में ज्यादा संख्या में अधूरे आवास बाकी है। उधर सीडीओ चांदनी ¨सह ने कहा सुस्त काम पर वह सख्ती से निपटेंगी। काम की समीक्षा और तेजी लाने के लिए सीडीओ ने गुरुवार को बीडीओ व पंचायत सचिवों को तलब किया है। इस वित्तीय वर्ष के आवासों पर एक नजर

ब्लाक अल्पसंख्यक अन्य जाति

ऐरायां 129 324

अमौली 43 397

असोथर 84 655

बहुआ 74 302

भिटौरा 79 295

देवमई 15 195

धाता 46 317

हसवा 29 299

खजुहा 119 367

मलवा 18 349

तेलियानी 97 193

विजयीपुर 56 336

नोट- नए 3033 आवास की धनराशि आवंटित नहीं हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.