Move to Jagran APP

अच्छाई की बुराई पर जीत, धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

जिले भर में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में लगे दशहरा मेला में राम का वाण लगते ही रावण धराशायी होकर गिर गया और चारों ओर जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। शतरंगी आतिशबाजी की छठा देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 10:44 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 06:22 AM (IST)
अच्छाई की बुराई पर जीत, धू-धू कर जला  अहंकारी रावण का पुतला
अच्छाई की बुराई पर जीत, धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले भर में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में लगे दशहरा मेला में राम का वाण लगते ही रावण धराशाई हो गया और चारों ओर जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। शतरंगी आतिशबाजी की छटा देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। उधर, श्री मधु रामलीला मंडल और श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से भी दशहरा पर रावण का वध किया गया।

loksabha election banner

मंगलवार देर सायं रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन से राम व रावण का युद्ध प्रारंभ हुआ। मुख्यमार्गों से दोनों की सेनाएं युद्ध करते हुए क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान पहुंचीं। यहां भी भीषण युद्ध हुआ और आखिर में राम के रावण के नाभि में वाण मारते ही उसकी मृत्यु हो गई। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, एसपी डा. अनिल मिश्र, एडीएम ने राम के स्वरूपों के साथ पुतलों पर वाण छोड़े। इसके बाद पहले कुंभकरण, फिर मेघनाथ और आखिर में रावण के पुतले धूं-धूं कर जल उठे। इस अवसर पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रामअक्षयवर चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष लालजी टंडन, निर्देशक मटरलाल दुबे व संजय गर्ग आदि रहे। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

उधर, श्री मधु रामलीला मंडल मऊदरवाजा की ओर से बुधवार शाम को मुख्यमार्गों पर राम-रावण का युद्ध होता हुआ गुरुगांव देवी मंदिर मैदान पर पहुंचा। यहां राम ने जैसे ही रावण का वध किया तो भीड़ ने जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। बच्चों और बड़ों ने मेला का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनमोहन मिश्र, मुख्य व्यवस्थापक आनंद मौर्य, कुंवर सिंह शाक्य और श्रीनरायन वर्मा आदि रहे। वहीं श्रीरामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से करियप्पा कांप्लेक्स मैदान में दशहरा मनाया गया। रावण का वध होते ही पुतलों को आग के हवाले कर दिया गया। आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, महामंत्री पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चमन टंडन, पंकज प्रकाश आदि रहे। दर्शकदीर्घा में आतिशबाजी गिरते ही मची भगदड़

दशहरा के दौरान क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में प्रतीकात्मक लंका के जलते ही उससे निकलने वाली आतिशबाजी दर्शक दीर्घा में गिरने लगी तो दर्शकों में भगदड़ मच गई। यह देख पुलिस के हाथपांव फूल गए। कुछ रॉकेट आसपास बने घरों की छतों से पुतला दहन देख रहे लोगों के पास भी गिरा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आतिशबाजों ने बताया कि कुछ आतिशबाजी ठीक नहीं थी, जिस वजह से यह हुआ। बांस छीनने के लिए रही होड़

रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों के आसपास रस्सी लगाकर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था। पुलिस पुतलों भीड़ को रोके हुए खड़ी थी। काफी देर तक पुलिस भीड़ को रोके रही, लेकिन आखिरकार जैसे ही पुतले गिरे तो उनकी लकड़ियां लेने के लिए भीड़ रस्सी तोड़कर घुस गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवा नहीं माने और पुतलों से लकड़ियां छीन-छीनकर ले गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.