Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड: नकल में कुख्यात स्कूल भी केंद्र बने, 15 तक आपत्तियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत जिले के 45 हजार 462 छा˜

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 11:22 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 11:22 PM (IST)
यूपी बोर्ड: नकल में कुख्यात स्कूल भी केंद्र बने, 15 तक आपत्तियां
यूपी बोर्ड: नकल में कुख्यात स्कूल भी केंद्र बने, 15 तक आपत्तियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत जिले के 45 हजार 462 छात्रों की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 63 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें नकल के लिए कुख्यात स्कूल भी शामिल हैं। प्रस्तावित केंद्रों पर 15 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जनपदीय समिति आपत्तियों का निस्तारण कर परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन करेगी।

prime article banner

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए जिले में 10वीं के 26247 व 12वीं के 19215 छात्र पंजीकृत हैं। माध्यमिक विद्यालयों द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन सूचनाएं भरी थीं। इसमें विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का भी ब्योरा शामिल था। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने जिले के 63 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। इनमें कुछ ऐसे स्कूल भी शामिल हैं, जहां नकल का बड़ा कारोबार होता है। मोहम्मदाबाद के आदर्श भारतीय इंटर कालेज नगला घुरुआ में सचल दल द्वारा नकल का बड़ा मामला पकड़ा गया था। नकल के लिए केंद्र पर वसूली की जा रही थी। इसके बावजूद विद्यालय को 2019 की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची में शामिल कर लिया गया। कई विद्यालय ऐसे भी हैं जहां परीक्षा के दौरान प्रबंधकों द्वारा नकल के लिए वसूली कराई जाती रही। परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल स्कूल

शहर के सिटी ग‌र्ल्स, मोहनलाल शुक्ला, एनएकेपी, कनोडिया, रस्तोगी, भारतीय पाठशाला, रामानंद बालिका, एमआइसी, जीआइसी फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद, जीजीआइसी, नगला खैरबंद, टिकुरियन नगला, मोहम्मदाबाद में खिमसेपुर, एसपीएस राजेंद्र नगर, मेरापुर, मौधा, ऊगरपुर, मेजर एसडी ¨सह, शांति निकेतन, द्वारिका ¨सह कलावती, तिरहा मुरहास, पिपरगांव, सिरौली, रैसेपुर, संकिसा, राजेपुर ब्लाक में दयानंद, गंगापार महात्मा गांधी, भरखा, गनुआ गलारपुर, खंडौली, योगेंद्र ¨सह हृदेश कुमारी, कमालगंज ब्लाक में आरपी, जवाहरलाल नेहरू, टिलियां, पुत्तूलाल गोमती देवी, मैकूलाल, लल्लूवंशी इकडरिया, रानूखेड़ा, स्वराजवीर, मूसाखिरिया, शमसाबाद में कर्नल ब्रह्मानंद, एसके मंझना, एबी, बाबा रामरक्षपाल, महलई खुम्मरपुर, डीएवी, कुआंखेड़ा, रसीदाबाद तिवारियान, चंदुइया, अचरा खलवारा, कायमगंज में एसएनएम, कन्या विद्यापीठ, केएसआर, शकुंतला देवी, रूपकिशोर चतुर्वेदी, नवाबगंज में एसकेएम चांदपुर, राजकीय भटासा, राजेंद्र ¨सह, आर्यनगर खलवारा, बबना, यशोदा देवी को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। क्या कहते हैं जिम्मेदार

डीआइओएस कमलेश बाबू ने बताया कि नगला घुरुआ परीक्षा केंद्र को सूची से हटाने के लिए जनपदीय समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। अन्य केंद्रों का भी विधिवत परीक्षण होगा। 15 नवंबर तक उनके कार्यालय में आपत्तियां व प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.