रसेल वाइपर प्रजाति का सांप देख ग्रामीणों में अफरातफरी
संवाद सहयोगी, अमृतपुर : खेत में काम कर रहे ग्रामीणों में विचित्र सांप देखा तो वहां अफरातफरी मच गई। वन विभाग टीम सांप पकड़कर ले गई। वन विभाग ने बताया कि यह सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है।
थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर के खेत में सोमवार को रसेल वाइपर सांप देख खेत में काम कर रहे ग्रामीण भयभीत हो गए। सांप देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम सर्प पकड़कर साथ ले गई। जिला सामाजिक एवं वानिकी अधिकारी पीके उपाध्याय ने बताया कि सर्प सबसे जहरीला रसेल वाइपर है। यह सर्प यूपी के सोनभद्र में पाया जाता है। रसेल वाइपर सबसे जहरीला सर्प है।