फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और इंस्पेक्टर हत्याकांड के मुकदमों में मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे व उनके स्वजन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अनुपम दुबे और उसके भाइयों समेत नौ लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने का एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे में तत्कालीन चकबंदी अधिकारी व कर्मचारी को भी आरोपित किया गया है।

शुक्रवार रात को मऊदरवाजा थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में मुहल्ला बहादुरगंज निवासी एकलव्य कुमार ने फतेहगढ़ के मुहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे, उसके निवर्तमान ब्लाक प्रमुख भाई अमित दुबे ‘बब्बन’, अनुराग दुबे ‘डब्बन’ के अलावा मुहल्ला दीवान मुबारक निवासी इसरार अहमद, मुहल्ला कुचिया निवासी राधेश्याम अवस्थी, मुहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी राकेश कुमार, तत्कालीन चकबंदी अधिकारी सत्यप्रकाश सचान व हरिओम रस्तोगी व चकबंदी कर्मचारी अनिरुद्ध त्रिवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

वर्ष 2005 में हेराफेरी कर जमीन हड़पने का आरोप

एकलव्य कुमार का आरोप है कि वर्ष 2005 में चकबंदी अधिकारी व कर्मचारी की साठगांठ से रिकार्ड में हेराफेरी कर उक्त भूमाफिया ने अर्रापहाड़पुर स्थित 4.96 हेक्येटर जमीन का सातवां हिस्से की कीमती जमीन हड़प ली थी। जब उसने विरोध किया तो इसरार अहमद ने अनुपम दुबे, अमित दुबे, अनुराग आदि का नाम लेकर उसे जाति सूचक गालीगलौज करते हुए धमकाया।

शिकायतकर्ता ने की है सुरक्षा की भी मांग

एकलव्य ने अपने लिए सुरक्षा की भी मांग करते हुए कहा कि वह कचहरी आता-जाता है। उसे भय है कि उक्त लोग की उसकी हत्या करवा सकते हैं। पूरे मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार करेंगे।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN