भाई नहीं हैवान; नाबालिग बहन से दरिंदगी, मांग में सिंदूर डाल दुष्कर्म करता रहा शादीशुदा सौतेला भाई
फर्रुखाबाद में हैवानियत की दर्दनाक खबर सामने आई है। एक सौतेले भाई ने नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। उसके साथ शादी का वादा किया। शादीशुदा होने के बावजूद उसकी मांग में सिंदूर भरकर घिनौनी वारदात को अंजाम देता रहा। इसके इस अपराध में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया और नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाया।

संवाद सहयोगी, जागरण, कायमगंज (फर्रुखाबाद)। फर्रुखाबाद में हैवानियत का घिनौना चेहरा सामने आया है। एक सौतेले भाई ने नाबालिग बहन से न सिर्फ दरिंदगी की बल्कि उससे शादी का भरोसा भी दिया। वह भी खुद शादीशुदा होने के बावजूद।
सौतेले भाई बहन जिनका पिता एक व मां अलग-अलग हैं। विवाहित भाई ने अपनी नाबालिग सौतेली बहन को प्रेमजाल में फंसा कर कई बार दुष्कर्म किया। उसे विश्वास दिलाने के लिए उसकी मांग में सिंदूर भी डाल कर कहा कि तुम ही मेरी पत्नी हो, वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा। नाबालिग किशोरी के सगे भाई को जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने अपने सौतेले भाई व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। वहां के एक युवक ने कोतवाली में सूचना दी कि उसका सौतेला भाई जिसके व उसके पिता एक ही हैं। सौतेला भाई अहमदाबाद में रहता था। इसी वर्ष वह गांव आया व उसकी 15 वर्षीय बहन को अकेला पाकर बहला फुसला कर उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। फिर उसे बहला फुसला कर भाई होने के बहाने से अपने साथ अहमदाबाद ले गया।
वहां आरोपित ने उसे बहकाकर उसकी मांग में सिंदूर भी डालकर झांसा दिया कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा और उससे शादी कर लेगा। उसकी बहन नादानी में उसके झांसे में आ गई। जिससे वह लगातार उससे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपित की पत्नी आरती ने भी दुष्कर्म में उसका साथ दिया तथा उसके अश्लील वीडियो बना लिए।
जब उसकी बहन को पता चला कि आरोपित उसको कहीं बेचने की फिराक में है, तो उसने उसकी बहन को जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि किशोरी के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।