Move to Jagran APP

Farrukhabad: प्रशासन पर बसपा प्रत्याशी से सांठगांठ का आरोप, समर्थकों संग घरने पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष

UP Nikay Chunav Results 2023 नगर पालिका फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता शुरुआत से तीसरे नंबर पर चल रही हैं। इस दौरान तीसरा राउंड आने से पहले भाजपा कार्यकर्तांओं ने मतगणना पंडाल में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Sat, 13 May 2023 05:59 PM (IST)Updated: Sat, 13 May 2023 05:59 PM (IST)
Farrukhabad: प्रशासन पर बसपा प्रत्याशी से सांठगांठ का आरोप, समर्थकों संग घरने पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष
Farrukhabad: भाजपाइयों का हंगामा, बसपा प्रत्याशी से सांठगांठ का आरोप, समर्थकों संग धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष : जागरण

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: नगर पालिका फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता शुरुआत से तीसरे नंबर पर चल रही हैं। इस दौरान तीसरा राउंड आने से पहले भाजपा कार्यकर्तांओं ने मतगणना पंडाल में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

prime article banner

इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमृतपुर राजेश कुमार राय ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई शांत नहीं हुए। उसके बाद सुषमा गुप्ता के पुत्र भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा फोर्स के साथ पहुंचे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि फर्रुखाबाद का प्रशासन बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के साथ मिलीभगत कर उन्हें हराने में लगा है। तीसरे चक्र की मतगणना पत्र पर उनके हस्ताक्षर नहीं कराए। एक बूथ पर बसपा प्रत्याशी के 138 मत थे, लेकिन अंदर 200 चढ़ा दिए गए।

जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव कागज मंगवाकर चेक किए। आरोप निराधार पाए गए। उसके बाद मतगणना पंडाल में अफरा-तफरी मची रही। जिस वक्त हंगामा चल रहा था, उस दौरान किसी ने पानी की बोतल अंदर फेंक दी। जो कि एक मतदान कर्मी के सिर में लगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.