Move to Jagran APP

पंचायत उपचुनाव में हुआ 61.45 फीसद औसत मतदान

जागरण टीम, फर्रुखाबाद : जनपद में रिक्त पांच ग्राम प्रधान व एक बीडीसी पद के लिए गुरुवार को

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Feb 2018 10:16 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2018 10:16 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव में हुआ 61.45 फीसद औसत मतदान
पंचायत उपचुनाव में हुआ 61.45 फीसद औसत मतदान

जागरण टीम, फर्रुखाबाद : जनपद में रिक्त पांच ग्राम प्रधान व एक बीडीसी पद के लिए गुरुवार को 61.45 फीसद औसत मतदान रिकार्ड किया गया। शनिवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

loksabha election banner

शमसाबाद के गांव मुरैठी में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई। मतदाता सूची में कुछ वोट न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर छूटे हुए नामों की वोटर लिस्ट मतदान केंद्र पर पहुंचाई गई, जिसमें 102 वोट थे। उसके बाद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 40 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा वोट डालने वाले के अंगुली पर स्याही न लगाए जाने की शिकायत पर एसडीएम बीके दुबे ने पीठासीन अधिकारी को जमकर हड़काया। शाम तक 2616 मतदाताओं में से 1750 वोट पड़े। ब्लाक प्रांगण में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं रखीं गयी। तहसीलदार की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील कराया गया। एक दारोगा व तीन सिपाहियों की तैनाती की गयी।

कमालगंज के ग्राम श्रंगीरामपुर में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में 46.3 फीसद मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मतदान में कुल 2996 में 1387 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर बाद से ही मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा।

विकास खंड नवाबगंज के ग्राम बिजौरी में प्रधान पद के उप चुनाव में 68.54 प्रतिशत मतदान हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर तहसीलदार ने अपने सामने मतपेटिकाएं सील कराईं। इस पो¨लग पर दो दारोगा व 6 सिपाही शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहे।

मोहम्मदाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत कन्हऊ याकूबपुर में प्रधान पद के उप चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर पूर्व प्रधान की पत्नी अमृता देवी व दूसरे प्रत्याशी कलक्टर ¨सह के समर्थकों में पो¨लग बूथ पर गाली गलौज हुआ। झगड़े की आशंका पर पुलिस व पीएसी ने लाठियां पटककर भीड़ को खदेड़ दिया। 100 वर्षीय फूलमती पत्नी स्व.भारत ¨सह अपने पुत्र दिनेश के साथ वोट डालने आयीं। तहसीलदार सदर भूपेंद्र ¨सह ने बताया कि कुल 72.68 फीसद मतदान हुआ। इसी ब्लाक के दूसरे गांव बाकरपुर में 66.8 फीसद मतदान हुआ।

कायमगंज ब्लाक के क्षेत्र पंचायत के वार्ड नं. 102 (ग्राम नरैनामऊ ) क्षेत्र के रिक्त बीडीसी सदस्य पद के के लिए गुरुवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथों पर मतदान हुआ। मतदाता सूची में खामियों से सर्फ 47.62 प्रतिशत ही मतदान हुआ। कई वोटर नाम गलत होने के कारण मतदान से वंचित रह गए। मतदाताओं को बीएलओ ने न तो मतदाता पर्चियां ही उपलब्ध कराईं और न ही वे मतदान के समय मौजूद रहे।

गांव - मतदान का फीसद

बिजौरी - 68.54

कन्हऊ याकूबपुर - 72.68

वाकरपुर - 66.8

श्रंगीरामपुर - 46.3

मुरैठी - 66.8

नरैनामऊ - 47.62

कुल औसत - 61.45


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.