Move to Jagran APP

छह जिलों के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपीकैटेट

अयोध्या नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज की ओर से वर्ष 2019 के लिए आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 16 मई को प्रदेश के छह जिलों के 29 केंद्रों पर संपन्न होगी। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा अयोध्या मेरठ कानपुर लखनऊ वाराणसी व बांदा जिलों के निर्धारित केंद्रों पर होनी है जिसमें 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 11:08 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 11:08 PM (IST)
छह जिलों के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपीकैटेट
छह जिलों के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपीकैटेट

अयोध्या : नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज की ओर से वर्ष 2019 के लिए आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 16 मई को प्रदेश के छह जिलों के 29 केंद्रों पर संपन्न होगी। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा अयोध्या, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व बांदा जिलों के निर्धारित केंद्रों पर होनी है, जिसमें 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग लेंगे।

loksabha election banner

मीडिया प्रभारी उमेश पाठक ने बताया कि अयोध्या के एसएसवी इंटर कॉलेज साहबगंज, गुरुनानक एकेडमी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज उसरू, आर्यकन्या इंटर कॉलेज तथा पंडित माताप्रसाद त्रिपाठी राजकरन इंटर कॉलेज में और कानपुर के12 केंद्रों बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर रोड, सेठ मोतीलाल केड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज विष्णुपुरी, बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज, जयनरायन विद्यामंदिर इंटर कॉलेज विकासनगर, कैलास सरस्वती इंटर कॉलेज कृष्णाविहार पनकी रोड, जुगलदेवी सरस्वती विद्यामंदिर दयालनगर, कानपुर विद्यामंदिर, महिला पीजी कॉलेज स्वरूपनगर, कानपुर विद्यामंदिर महिला इंटर कॉलेज स्वरूपनगर, गुरुनारायन खत्री इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, एसएनसेन बालिका विद्यालय ईंटर कॉलेज मालरोड, शिवाजी इंटर कॉलेज केशवनगर कानपुर तथा हरशाही पीजी कॉलेज पी रोड केंद्र पर संपन्न होगी।

मेरठ जिले के कुल पांच केंद्र कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, दयावती मोदी अकादमी मोदीपुरम, शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी मोदीपुरम तथा वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की बाईपास जाटौली, बांदा में कृषि विश्वविद्यालय बांदा परिसर ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वाराणसी के दो केंद्रों उदय प्रताप इंटर कॉलेज भोजूबीर तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल भोजूबीर व लखनऊ के पांच केंद्रों इंट्रीगल यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक में तथा पॉलिटेक्निक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक- चार, एग्रीकल्चर ब्लॉक तथा एकेडमिक ब्लॉक एक में परीक्षा संपन्न होगी। सर्वाधिक 6702 अभ्यर्थी कानपुर, 1875 अभ्यर्थी अयोध्या, 2060 अभ्यर्थी मेरठ, 607 अभ्यर्थी बांदा, 2060 अभ्यर्थी वाराणसी तथा 4053 अभ्यर्थी लखनऊ में परीक्षा देंगे। परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मई को सभी छह जिलों के सात परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 18 मई को कानपुर, अयोध्या तथा मेरठ जिलों के कुल तीन परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।

कहां मिलेगा प्रवेश

एनडी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रवेश नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.